पटना: छपरा में शराब से मौत के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. इसको लेकर विपक्ष सरकार को लगातार को घेर रहा है. वहीं, इस मुद्दे को लेकर जमुई के सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने राज्यपाल (Bihar Governor) से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. राज्यपाल भवन से बाहर निकलते ही चिराग पासवान ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि शनिवार को हम लोग छपरा के मसरख में जहां जहरीली शराब पीने से सैकड़ों लोगों की हत्या (Saran Hooch Tragedy) हो गई, ये हत्या ही है, उनके परिवार वालों से मिलने गए थे. नीतीश कुमार में कोई सहानुभूति नहीं बची है, मिलेगा. उन्हें वहां जाकर वो तस्वीर देखने की जरूरत है.


राज्यपाल को चिराग पासवान ने दी जानकारी


चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की कानून व्यवस्था बिगड़ गई है. छपरा में शराब से मौतों की संख्या बढ़ ही रही है. छपरा में पीड़ित कई परिवारों से मुलाकात की, जो वहां की वस्तु स्थिति है, उसकी जानकारी हमने राज्यपाल को दी है. राज्यपाल को बताया कि किस तरीके से प्रशासन इस पर लीपापोती करने का प्रयास कर रहा है. अभी मौत के जो आंकड़े दर्शाया जा रहा है, उससे कई गुना ज्यादा लोग वहां मरे हैं, ये जानकारी हमने राज्यपाल को दी है. किस तरीके से प्रशासन के लोग खुद इस घटना में लिप्त हैं और उनके तार खुद से जुड़े हैं, यह जांच का विषय है. बिहार में जिस तरह से अराजकता का माहौल उत्पन्न हुआ है, चाहे वो जहरीली शराब को लेकर हो या लूट अपहरण को लेकर हो. इन सभी विषयों पर जानकारी देने राज्यपाल के पास गए थे.


'मुख्यमंत्री को वो तस्वीर देखने की जरूरत है'

सांसद ने कहा कि अरवल की घटना की भी जानकारी राज्यपाल को दी है. आगे उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं जो पिएगा वो तो मरेगा ही, जिस तरह से वो ये कहते हैं कोई सहानुभूति नहीं है, कोई मुआवजा नहीं मिलेगा. इनके साथ कोई हमदर्दी नहीं है. मुख्यमंत्री को वो तस्वीर देखने की जरूरत है, जिसमें 20 दिन की बच्ची 80 वर्ष की बूढ़ी मां जिन से मुख्यमंत्री को कोई हमदर्दी नहीं है. ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार की कानून व्यवस्था पूरी तरह दूर हो चुकी है.


ये भी पढ़ें: Bihar Liquor Politics: आरोपों पर विजय सिन्हा का जवाब, कहा- मेरे संबंधी यदि शराब से जुड़े हैं तो उन्हें फांसी पर चढ़ा दिया जाए