NEET और JEE Main परीक्षा स्थगित करने की मांग के समर्थन में उतरे चिराग पासवान, शिक्षा मंत्री से करेंगे बात
बिहार में तेज हुई JEE Main और NEET परीक्षा स्थगित किए जाने की मांग. लोजपा अध्यक्ष और युवा नेता चिराग पासवान परीक्षा स्थगित किए जाने के समर्थन में आए सामने.
पटनाः लोजपा अध्यक्ष और युवा नेता चिराग पासवान अब JEE Main और NEET परीक्षा स्थगित किए जाने के समर्थन में उतर आए हैं. चिराग पासवान ने देशभर के छात्रों से उठ रही मांग के पक्ष में आवाज़ उठायी है. चिराग ने ट्वीट कर कहा है कि इन दोनों परीक्षाओं में बैठ रहे छात्रों के अभिवावक परीक्षा को टालना चाहते हैं. चिराग ने लिखा है कि अभिभवकों की मांग की मुख्य वजह कोरोना के साथ साथ परिवहन व्यवस्था का सुचारू नही होना भी है. लोजपा अध्यक्ष का कहना है कि ऐसे में छात्र परीक्षा केंद्र पर कैसे पहुंच पाएंगे.
पटना और गया को बनाया परिक्षा केंद्र
बता दें कि बिहार में इस परीक्षा के केंद्र केवल दो शहरों पटना और गया को ही बनाया गया है. राज्य कोरोना और बाढ़ की दोहरी मार झेल रहा है और आने जाने की सुविधा बेहद सीमित है. ऐसे में दूर दराज़ के छात्रों का पटना या गया पहुंचना बेहद मुश्किल होगा.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री से बातचीत करेंगे चिराग पासवान
चिराग पासवान ने इस बारे में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से बातचीत करने का वादा किया है. उन्होंने कहा है कि इस सम्बंध में वो एक दो दिनों में निशंक से बात करेंगे. सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि वो इस मसले पर निशंक को एक पत्र भी लिखेंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने 17 अगस्त को ख़ारिज़ कर दी याचिका
इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली JEE Main की परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच होना प्रस्तावित है, जबकि मेडिकल कॉलेजों में दाखिला के लिए आयोजित होने वाले NEET की परीक्षा 13 सितंबर को होना है.
परीक्षा करवाए जाने के ख़िलाफ़ दायर की गई एक याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने 17 अगस्त को ख़ारिज़ कर दिया है. इस साल दोनों परीक्षाओं में क़रीब 25 लाख छात्रों ने आवेदन दिया है. कोरोना के चलते दोनों परीक्षाएं पहले भी स्थगित की जा चुकी हैं.
इसे भी देखेंः
बड़ी ख़बर: महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख बोले- CBI जांच में मुंबई पुलिस सहयोग करेगी
यूपी में नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए CM योगी आदित्यनाथ ने किया टास्क फोर्स का गठन