Watch: लालू प्रसाद यादव को 'बेचारा' कहने पर सीएम नीतीश को चिराग पासवान ने घेरा, बोले- उनकी ये सोच गलत
Bihar: चिराग पासवान ने कहा कि इस भाषा के इस्तेमाल के पीछे सीएम की ये सोच गलत है. ये न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है. बचाव करना और फंसाना सीएम नीतीश कुमार की कार्यशैली का हिस्सा है.
Chirag Paswan Target CM Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के राष्टीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को 'बेचारा' कहने के बाद इस शब्द पर बिहार (Bihar) की सियासत गरमा गई है. इसे लेकर चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा "सबसे पहले तो 'बेचारा' शब्द क्या होता है? वह (लालू यादव) हमारे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे. लालू यादव ने कईयों को आवाज देने का काम किया है. आप (नीतीश कुमार) खुद को इतना बड़ा समझने लगे हैं कि उन्हें 'बेचारा' कह रहे हैं."
चिराग पासवान ने कहा कि इस भाषा के इस्तेमाल के पीछे सीएम की ये सोच गलत है. ये न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है. बचाव करना और फंसाना सीएम नीतीश कुमार की कार्यशैली का हिस्सा है. हम सभी ने उन्हें समय-समय पर कानून बदलते देखा है. हम सभी भारत के कानूनों में विश्वास करते हैं और कोर्ट जो भी निर्णय लेगी वह निर्विवाद होगा. दरअसल, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को जो जमानत मिली है. कोर्ट में सीबीआई उसका विरोध कर रही है. उसी याचिका के विरोध में सीबीआई की याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई.
सीएम नीतीश ने क्या कहा था
सुनवाई से पहले सीएम नीतीश कुमार से जब इस मुद्दे पर उनकी राय पूछी गई तो उन्होंने लालू यादव को 'बेचारा' कह दिया. बता दें पत्रकारों ने सीएम नीतीश कुमार से लालू प्रसाद की जमानत के विरोध में सीबीआई जो सुप्रीम कोर्ट गई है, उसी से जुड़ा सावाल पूछा था. इस सवाल का जवाब देते हुए सीएम नीतीश ने कहा "वो तो ऐसे ही बेचारे को तंग कर रहे हैं. केंद्र में आजकल जो लोग हैं वो किसी को नहीं छोड़ रहे हैं. वो सभी को तंग कर रहे हैं. जानबूझकर तंग किया जाता है".