'हर दल के नेता PM की होड़ में', विपक्षी एकता पर चिराग पासवान का तंज, बाहुबली की रिहाई पर सीएम नीतीश से पूछा ये सवाल
Chirag Paswan News: चिराग पासवान ने आनंद मोहन की रिहाई को लेकर सीएम नीतीश पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी एकता पर तंज भी कसा है.
गया: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. नई दिल्ली में नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में नीतीश कुमार के शामिल नहीं होने पर भी उन्होंने सवाल उठाया था. वहीं लोजपा (राम विलास) सुप्रीमो चिराग पासवान मंगलवार को गया में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन को लेकर बयान दिया है. साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने विपक्षी एकता पर भी तंज कसा है.
आनंद मोहन की रिहाई पर सीएम नीतीश ने पूछा सवाल
आनंद मोहन की रिहाई पर चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि न किसी को फंसाते हैं और न किसी को बचाते हैं, तो क्या उस समय आनंद मोहन को फंसाया गया था या फिर अब बचाया गया है..? यह मुख्यमंत्री बताएं. उनकी रिहाई पर एतराज है. जी कृष्णय्या के परिवार को तो न्याय नहीं मिला इसका हमें अफसोस है.
सीतामढ़ी में युवती की चाकू गोदकर हत्या किए जाने के मामले में चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में जंगलराज का विकल्प बनकर आये हैं तो महाजंगल राज की स्थिति बन गई है. अपराध चरम सीमा पर है. बिहार में प्रतिदिन हत्या हो रही है, लेकिन किसी पीड़ित परिवार से नहीं मिलते हैं. यह उदासीन रवैया अपराधियों के मनोबल को बढ़ाता है.
विपक्षी दलों की बैठक पर दिया ये बयान
बिहार में 31 मई को विपक्षी दलों की बैठक पर उन्होंने कहा ''विपक्षी दलों की एकता का प्रयास आज से नहीं बल्कि कई वर्षों से की जा रही है. 12 जून को कितने दलों के नेता आएंगे और जितने भी दल के नेता आएंगे. माला पहनाकर जब तस्वीर खिचाएंगे तो उस फ्रेम में एक दर्जन से ज्यादा पीएम के दावेदार होंगे. पीएम बनने की होड़ में रसा कस्सी चल रही है, लेकिन यह कितना संभव हो पायेगा यह आने वाला समय बताएगा. हमारी प्राथमिकता है संगठन को बढ़ाना और बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को बढ़ाना है. गठबंधन की चर्चा चुनाव के समय में होगी.''
इसे भी पढ़ें: Patna News: बेवफा पत्नी और उसके प्रेमी का प्यार देख खराब हुआ पति का मूड, पढ़ें स्टेशन उड़ाने की धमकी के पीछे की कहानी