Chirag Paswan Comment: 2024 के चुनाव में समस्तीपुर लोकसभा सीट पर 13 मई को मतदान होना है. यहां से नीतीश सरकार के ही दो मंत्री अशोक चौधरी की पुत्री शांभवी चौधरी (लोजपा आर) और महेश्वर हजारी के पुत्र सन्नी हजारी (कांग्रेस) के बीच सीधी लड़ाई होने वाली है. कुशेश्वर स्थान स्थित हाई स्कूल मैदान में बुधवार (01 मई) को एक सभा का आयोजन हुआ. इसमें चिराग पासवान ने इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला. 


चिराग पासवान ने कहा कि समस्तीपुर से मेरी छोटी बहन शांभवी चुनाव लड़ रही है. भारी मतों से जिताकर दिल्ली भेजें ताकि आप से जुड़े मुद्दों को प्रधानमंत्री के सामने बैठकर उठाने और समस्तीपुर की समस्याओं को हल करने का काम करेगी. भविष्यवाणी करते हुए कहा कि अगर गलती से इंडिया गठबंधन की सरकार बन गई तो आपकी संपत्ति और मां-बहनों के गहनों पर भी राष्ट्र विरोधी लोग 55 प्रतिशत टैक्स लगाने में कोई संकोच नहीं करेंगे.


चिराग पासवान ने लोगों को दी गारंटी


चिराग पासवान ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए आगे कहा कि सबसे पहले गरीबों को मिलने वाला पांच किलो अनाज और पांच लाख तक के मुफ्त इलाज को बंद कर दिया जाएगा. विपक्ष के लोग लोकतंत्र बचाने और संविधान को खत्म कर देने का झूठा भ्रम फैला रहे हैं. चिराग पासवान आपको गारंटी देता है कि दुनिया की कोई ताकत संविधान को बदल नहीं सकती. ना ही आरक्षण को कभी खत्म किया जा सकता है. ये वही लोग हैं जिन्होंने खुलेआम मंच से मेरे माता-पिता और परिवार के लोगों को गाली देने का काम किया है.


इस सभा में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरी है. बिहार के 55 लाख गरीबों को पक्का घर मिला है. एनडीए सरकार ने घर-घर बिजली पहुंचाई है. अगले पांच सालों में गरीबों का बिजली बिल जीरो करने का लक्ष्य रखा गया है.


शांभवी चौधरी ने की विकास की बात


वहीं एनडीए प्रत्याशी शांभवी चौधरी ने कहा कि कुशेश्वर स्थान के हर गांव और पंचायत को स्टेट हाईवे से जोड़ने का काम किया जाएगा. समस्तीपुर की जनता के लिए वह हमेशा उपलब्ध रहेंगी. अगले पांच साल में विकास के इतने काम करेंगी कि अगली बार वोट मांगने के लिए भी जनता के पास नहीं जाएंगी.


यह भी पढ़ें- मुकेश सहनी अपने स्टैंड पर कायम, PM मोदी पर की थी टिप्पणी, सियासी बवाल के बाद जानें अब क्या कहा