Bihar Politics: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे का आज रविवार को दूसरा दिन है. आज वे मुख्यमंत्री आवास पर एनडीए के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक से पहले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि चुनावी साल चल रहा है और जिस तरह से एनडीए एकजुटता के साथ आगे बढ़ रहा है, अलग-अलग समय पर रणनीतिक चर्चा कर रहा है, एक-दूसरे की चिंताओं को समझ रहा है और अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है.
उन्होंने कहा कि इन्हीं सब से पता चलता है कि हम सिर्फ हाथ से हाथ मिलाकर काम नहीं कर रहे हैं बल्कि एक विजयी गठबंधन बना रहे हैं.
‘विपक्ष में वर्चस्व की लड़ाई देखने को मिल रही है’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बार एनडीए बिहार में ऐतिहासिक जीत हासिल करेगा. कुछ समय पहले भी दिल्ली में एनडीए के तमाम नेताओं की मुलाकात हुई. आज खुद गृहमंत्री बिहार में मौजूद है, वो इस बात को समझेंगे ही कि जनता की इस गठबंधन से क्या आशाएं हैं. गठबंधन के साथियों के साथ बातचीत में भी कैसे हम चुनाव में अपने प्रदर्शन को और मजबूत और बेहतर कर सके, इस दिशा में भी आज चर्चा होगी. हकीकत है कि जहां एक तरफ हमारा गठबंधन मजबूती से आगे बढ़ रहा है सबके साथ से हम आगे बढ़ रहे हैं तो वहीं दूसरी और विपक्ष में वर्चस्व की लड़ाई देखने को मिल रही है.
‘एक तरफ बिखरा हुआ विपक्ष और दूसरी तरफ मजबूत NDA’
चिराग पासवान ने कहा कि दो घटक दल अपनी महत्वकांक्षाओं के लिए आमने-सामने दिख रहे हैं. न वो लोग चेहरा तय कर पा रहे है और न ही गठबंधन का स्वरूप तय कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस में जिस तरह से दरारें देखने को मिल रही है. ये दर्शाता है कि एक तरफ बिखरा हुआ विपक्ष और दूसरी तरफ मजबूत एनडीए एक ऐतहासिक जीत की और हम अग्रसर हो रहे हैं. इसमें कहीं कोई संदेह नहीं है.
यह भी पढ़ें: औरंगाबाद में पेड़ से शहद निकालने वालों को चोर समझकर पीटा, एक की मौत, दूसरा घायल