जहानाबाद: एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को फिर एक बार सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. बिहार के जहानाबाद पहुंचे चिराग ने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में जंगलराज का विकल्प बनकर आए नीतीश कुमार के राज में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. रोज आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को समझना चाहिए कि वे मुख्यमंत्री के साथ-साथ राज्य के गृहमंत्री भी हैं.


रूपेश हत्याकांड की हो सीबीआई जांच


इस दौरान उन्होंने रूपेश हत्याकांड में पुलिस की जांच पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि केस को रफा दफा करने की कोशिश हो रही है. भला रोडरेज में कोई थोड़े ही दो-चार महीने बाद इतनी बर्बरता से किसी की हत्या कर देगा. एलजेपी शुरू से ही इस घटना की सीबीआई जांच की मांग करती रही है और परिजन भी सीबीआई जांच का आग्रह कर रहे हैं.


एलजेपी आज भी है एनडीए के हिस्सा


चिराग ने खुद को एनडीए के हिस्सा बताते हुए कहा कि मैंने पूरे चुनाव प्रचार के दरम्यान कहा था कि मैं कल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ था ,आज भी हूँ और कल भी रहूँगा. एनडीए की बैठक में हर साल की तरह इस साल भी मुझे आमंत्रित किया गया था, परंतु तबीयत खराब होने की वजह से मैं बैठक में शामिल नहीं हो पाया.


बता दें कि चिराग पासवान एलजेपी नेत्री इंदू कश्यप के घर आयोजित श्रद्धाजंलि सभा मे शिरकत करने जहानाबाद आये थे. इस क्रम में अरवल मोड़ के समीप जिलाध्यक्ष हेमंत शरण उर्फ कुंदन कुमार के नेतृत्व में उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने उक्त बातें कही हैं.


यह भी पढ़ें -


नीतीश कुमार ने आपदा को लेकर उत्तराखंड के सीएम को किया फोन, कही ये बात



उत्तराखंड ग्लेशियर हादसे पर CM नीतीश बोले- आपदा में उत्तराखंड के लोगों के साथ है पूरा बिहार