पटना: पिता का श्रद्धा कर्म पूरा करने के बाद चिराग पासवान आज से चुनाव प्रचार की शुरुआत करने जा रहे है. इससे पहले वो एलजेपी का विजन डॉक्यूमेंट भी जारी करेंगी. सुबह साढ़े दस बजे सबसे पहले पटना के पार्टी दफ्तर में विजय डॉक्यूमेंट जारी किया जाएगा. चिराग पासवान के विजय डॉक्यूमेंट का मेल उद्देश्य 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' होगा. चिराग पासवान पिछले कुछ समय से इसी मंत्र पर चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं.


बिहार को लेकर चिराग पासवान का क्या विजव है?
सूत्रों के मुताबिक विजन डॉक्यूमेंट में बिहार के विकास की बातें होंगी. रोटी, रोजगार पर ड्रीम प्लान होगा, पलायन रोकने का रोडमैप बताया जाएगा. इसके अलावा बंगला योजना के तहत सस्ते दर पर मकान, नीतीश के सात निश्चय में हुए घोटाले की जांच, चीनी मीलों को फिर से शुरू करने का प्लान, महिला सुरक्षा के उपाय, किन्नरों के लिए विशेष योजना और अयोध्या के तर्ज पर सीतामढ़ी में माता सीता का मंदिर बनाने का वादा किया जाएगा.


विजय डॉक्यूमेंट का फर्स्ट लुक, बोले- मेरा बिहार मेरा अभिमान
चिराग ने ट्विटर पर विजय डॉक्यूमेंट का फर्स्ट लुक जारी किया है. इसके साथ चिराग पासवान ने लिखा है, "मेरा बिहार मेरा अभिमान रहा है, जिसकी पहचान सदियों से रही है. हर बिहारी की ख्वाहिश है कि बिहारी अस्मिता के साथ-साथ बिहार को पुनः गौरवशाली बनाया जाए. इस सोच को यथार्थ करने के लिए हमने ये रूपरेखा तैयार की है.''


नीतीश पर भड़के चिराग, बोले- तेजस्वी से पूछूं कि अस्पताल क्यों नहीं बनाए
विजय डॉक्यूमेंट लॉन्च करने से पहले चिराग ने कहा, ''नीतीश कुमार ने जिस तरह मेरे पिताजी के साथ व्यवहार किया उसका मुझे दुख तो है. पिताजी के मरने के बाद भी उनका व्यवहार दुख पहुंचाता है. ख़ैर उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है, क्या मैं तेजस्वी से यह सवाल पूछूं कि पिछले 5 सालों में आपने एक भी हॉस्पिटल क्यों नहीं बनवाया? या यह पूछूं कि 15 साल पहले आपने क्या किया था? जो बच्चा उस वक्त 5 साल का रहा होगा वह इस बार वोट कर रहा है उसको क्या जवाब देंगे नीतीश कुमार.''


जानें कहां कहां होगीं चिराग पासवान की रैली-रोडशो
चिराग ने विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने में चार लाख लोगों की सलाह लेने का भी दावा किया है. विजय डॉक्यूमेंट जारी करने के बाद चिराग पासवान आज से अपने प्रचार अभियान की भी शुरुआत करेंगे. पटना, जहानाबाद, गया और नवादा जिले में होकर इनकी प्रचार बस गुजरेगी. यहां रोड शो भी और रैली भी करेंगे.


चुनाव प्रचार शुरू करने से पहले चिराग ने कहा, ''कल से मैं पूरी तरह जनता के बीच रहूंगा और जनता तक 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' को लेकर जाऊंगा और मौजूदा मुख्यमंत्री कभी भी दोबारा प्रदेश के मुख्यमंत्री न बनें, मैं इस संकल्प के साथ निकला हूं.''


उन्होंने कहा, ''हमें किसी की 'B टीम' बनने की जरूरत नहीं है. लोक जनशक्ति पार्टी अपनी विचारधारा के साथ चुनाव लड़ रही है. जो लोग डरते हैं मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) वो भ्रम फैला रहे हैं. मैं उनको बता दूं हम JDU से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं और उनसे ज्यादा सीटें जीतेंगे.''


किंग मेकर बन सकते हैं चिराग पासवान
पिता राम विलास पासवान के देहांत के बाद चिराग पासवान के हाथों में लोक जनशक्ति पार्टी का भविष्य है. ये चुनाव इनकी पहली परीक्षा है. चिराग पासवान ने नीतीश के नेतृत्व को नकारते हुए अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया हैं..अगर ये दांव सफल रहा और 10 नवंबर को नतीजों के दिन ये बिहार के नए किंग मेकर होंगे.


ये भी पढ़ें-
अमेरिकी सरकार ने Google के खिलाफ केस दायर किया, जानें क्या है पूरा मामला
कोरोना महामारी के बीच चीन के अरबपतियों की संपत्तियों में जबर्दस्त इजाफा, जैक मा पहले नंबर पर