Chirag Paswan News: बिहार में 2025 का विधानसभा चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा इसको लेकर राजनीति खूब हो रही है. विपक्ष के नेता भी तंज कस रहे हैं. अब केंद्रीय मंत्री और हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने साफ-साफ बताया दिया है कि 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा. चिराग ने रविवार (30 जून) को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में एनडीए (NDA) बिहार में चुनाव लड़ेगा.


'डबल इंजन की सरकार से हो सकता है विकास'


केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "इस बार भी विपक्ष ने लोकसभा चुनाव में कई दावे किए थे कि खाता नहीं खुलेगा और तमाम तरह की बाते. हकीकत में परिणाम क्या हुआ? हमलोग अधिसंख्य सीट बिहार में जीत गए. मेरी पार्टी ने 5 की 5 सीट जीती. जनता ने तय कर लिया है कि डबल इंजन की सरकार से ही बिहार का विकास हो सकता है."






'लंबे समय तक ऐसा रहा है कि विरोधाभास की सरकार रही'


चिराग पासवान ने हाजीपुर लोकसभा सीट से इस बार चुनाव जीता है. उन्होंने इस जीत पर कहा कि विपक्ष तो यह भी दावा कर रहा था कि हम हाजीपुर सीट भी हार रहे हैं. चिराग ने कहा कि बिहार में एक लंबे समय तक ऐसा रहा है कि विरोधाभास की सरकार रही है. केंद्र में कोई और एवं राज्य में कोई और, ऐसे में एक लंबे समय के बाद जब बिहार को इंजन की सरकार मिली है तो बिहार की जनता का विश्वास है. बिहार की जनता ने हम लोगों के पक्ष में मतदान किया है. जो सीटें हमने हारी उसमें भी सबको कारण पता है. कहीं न कहीं हम ही लोग और बेहतर तरीके से चुनाव लड़ते तो परिस्थिति आज कुछ और होती.


यह भी पढ़ें- Rupauli By-Election 2024: रुपौली में उपचुनाव से पहले बीमा भारती ने पप्पू यादव से की मुलाकात, क्या हुई बात?