हाजीपुरः चिराग ने दी शहीद को श्रद्धांजलि, कहा- मोदी कैबिनेट में जिन्हें भी जगह मिले सबको बधाई
पटना से समस्तीपुर जाने के दौरान हाजीपुर के कजरी बुजुर्ग गांव में शहीद के घर पहुंचे थे चिराग पासवान.यहां मोदी कैबिनेट को लेकर किए गए सवालों का दिया जवाब, चिराग पासवान के चेहरे पर दिखी उदासी
हाजीपुर: पटना से समस्तीपुर जाने के क्रम में बुधवार को एलजेपी सांसद चिराग पासवान हाजीपुर के कजरी बुजुर्ग गांव पहुंचे. गलवान घाटी में शहीद हुए जय किशोर सिंह के घर पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया. इस दौरान उनके परिजनों को सांत्वना दी. चिराग पासवान ने शहीद के पिता से अपने लिए भी आशीर्वाद मांगा. इसके बाद वह आशीर्वाद यात्रा के लिए समस्तीपुर रवाना हो गए.
केंद्रीय मंत्रिमंडल को लेकर चेहरे पर दिखी उदासी
इधर, शहीद के घर से निकलते ही उन्होंने मीडिया के कुछ सवालों का जवाब भी दिया. केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर उनके चेहरे पर मायूसी थी. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में जिन्हें भी जगह मिलती है उनको मेरी बधाई है.
पटना में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोर्ट जाने की बात
जानकारी हो कि बीते मंगलवार को ही चिराग पासवान ने पटना स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान केंद्रीय मंत्रिमंडल को लेकर चिराग पासवान ने कहा था कि अगर उनके चाचा और सांसद पशुपति कुमार पारस को एलजेपी से मंत्री बनाया जाता है तो वे कोर्ट जाएंगे.
बता दें कि पांच जुलाई से ही चिराग पासवान ने आशीर्वाद यात्रा की हाजीपुर से शुरुआत की है. पार्टी में हुए दो गुटों के बाद अपने पिता रामविलास पासवान की जयंती पर ऐसा करने का उन्होंने फैसला लिया था. दिल्ली में अपने पिता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करने के बाद आशीर्वाद यात्रा के लिए वे पटना पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें-