Chirag Paswan: बिहार में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. एनडीए में सीट शेयरिंग के बाद चिराग पासवान (Chirag Paswan) को पांच सीटें मिली हैं. जमुई सांसद चिराग पासवान ने तैयारी भी शुरू कर दी है. एबीपी न्यूज़ के शो 'नाश्ते पर नेताजी' में चिराग पासवान ने लोकसभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी.


बिहार में 40 में से कितनी सीटें आएंगी? इस पर चिराग पासवान ने कहा कि मैं कुछ कहूंगा फिर तो यही कहा जाएगा कि मैं एनडीए की तरफ हूं इसलिए इतना ज्यादा बोल रहा हूं. पिछली बार हम लोगों ने 40 में से 39 सीट जीती थी. इस बार 40 की 40 सीटें जीतेंगे.






'चाहत और हकीकत दोनों अलग-अलग चीजें'


इस सवाल पर कि क्या चिराग पासवान आने वाले दिनों में बिहार का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं? इस पर उन्होंने कहा कि चाहत और हकीकत दोनों अलग-अलग चीजें हैं. मैं हकीकत में जीता हूं. चाहतें आपकी बहुत हो सकती हैं उसके कोई मायने नहीं हैं. हकीकत से मैं सामना करता हूं. लोगों से मिलता हूं.


चिराग पासवान ने कहा, "कल को अगर मेरे नसीब में हुआ जैसा कि मैंने कहा कि मैं मानता हूं, भाग्य को... इन तमाम बातों को, तो मैं मेहनत जरूर कर रहा हूं. अब इस मेहनत का परिणाम जनता किस रूप में देती है, जिस रूप में भी देगी वह सिर-आंखों पर होगा."


बता दें कि चिराग पासवान को 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पांच सीटें मिली हैं. इन पांच सीटों में वैशाली, जमुई, हाजीपुर, समस्तीपुर और खगड़िया है. हाजीपुर से चिराग पासवान खुद लड़ेंगे. चर्चा है कि जमुई सीट से वह अपने बहनोई अरुण भारती को टिकट दे सकते हैं. प्रत्याशियों के लिए मंथन शुरू हो गया है.


यह भी पढ़ें- कांग्रेस में पप्पू यादव की पार्टी JAP के विलय के बाद क्यों नाराज हो गए अखिलेश सिंह? आई बड़ी वजह