Chirag Paswan: 'झूठ बोलना बंद कर दें, नहीं तो...', तेजस्वी यादव को चिराग पासवान ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
Chirag Paswan Attacks on Tejashwi Yadav: चिराग पासवान पत्रकारों से गुरुवार को बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव आरक्षण को लेकर उन पर गलत बयानबाजी करना बंद कर दें.
Chirag Paswan on Tejashwi Yadav: हाजीपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार चिराग पासवान ने गुरुवार (02 मई) को अपने बयान में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. हाल ही में तेजस्वी यादव ने आरक्षण को लेकर चिराग पासवान पर हमला बोला था जिसके जवाब में एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी यादव झूठ बोल रहे हैं.
चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव आरक्षण को लेकर मुझ पर गलत बयानबाजी करना बंद कर दें नहीं तो मुझे कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी. वो चिराग पासवान को लेकर एक भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. हर मंच से कह रहे हैं कि चिराग पासवान ने कहा कि संपन्न दलितों का आरक्षण समाप्त हो जाना चाहिए.
'कहीं पर भी ऑन रिकॉर्ड दिखा दें बयान'
चिराग पासवान ने आगे पत्रकारों से बातचीत में साफ कहा कि मेरा ये बयान वो (तेजस्वी यादव) कहीं पर भी ऑन रिकॉर्ड कहीं दिखा दें. अगर नहीं दिखा सकते हैं तो वो झूठ बोलना बंद करें. नहीं तो मुझे कोई न कोई कार्रवाई करनी पड़ेगी.
तेजस्वी यादव ने चिराग को लेकर क्या कहा है?
चिराग पासवान के दिए गए बयान कि 2020 में अगर एक साथ लड़ते तो तेजस्वी यादव को दहाई आंकड़ा भी नहीं आ पाता. इस पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने हाल ही में चिराग पासवान पर हमला बोला था. तेजस्वी यादव ने कहा था कि उनकी बातों को छोड़िए. चिराग पासवान बोलते हैं जो संपन्न दलित है उन्हें तो आरक्षण छोड़ देना चाहिए. तो वो (चिराग) आरक्षण क्यों नहीं छोड़ते हैं?
तेजस्वी ने कहा था कि बेंगलुरु में जो हो रहा है, कर्नाटक में जो हो रहा है, उस पर चिराग पासवान नहीं बोल रहे हैं. बीजेपी के नेता बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं तो उनका मुंह नहीं खुल रहा है. इसी बयान के बाद अब चिराग ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ें- Chirag Paswan Nomination: नामांकन से पहले चिराग पासवान ने की पूजा, अचानक क्यों हो गए भावुक? VIDEO