Bihar Politics: RJD की इफ्तार पार्टी में शामिल होंगे चिराग पासवान, कहा- पापा भी कार्यक्रम में करते थे शिरकत
Bihar News: चिराग पासवान ने कहा, " मेरे ख्याल से इस तरह के आयोजन को राजनीतिक परिपेक्ष्य से ऊपर उठकर देखना चाहिए. धर्म से जुड़ा हुआ कार्यक्रम है ये और हम जरूर शामिल होंगे."
पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में राबड़ी आवास में शुक्रवार को आयोजित दावत-ए-इफ्तार में लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) भी शामिल होंगे. इस संबंध में जमुई सांसद ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान जानकारी दी. चिराग ने कहा, " तेजस्वी द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में मैं शामिल होऊंगा. मेरे पिता रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) अक्सर लालू यादव (Lalu Yadav) द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में जाया करते थे."
धर्म से जुड़ा हुआ है कार्यक्रम
चिराग ने कहा, " मेरे ख्याल से इस तरह के आयोजन को राजनीतिक परिपेक्ष्य से ऊपर उठकर देखना चाहिए. धर्म से जुड़ा हुआ कार्यक्रम है ये और हम जरूर शामिल होंगे." वहीं, दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुए बुलडोजर वाली कार्रवाई के संबंध में उन्होंने कहा, " जिस तरीके से बुलडोजर चलाया गया, वो तरीका गलत है. टेक्निकल बातें जो हैं, सो हैं लेकिन इससे समाज में जिस तरह का असंतोष, जो साम्प्रदायिक रंग दिया जाता है, वो गलत है. जो व्यक्ति गलत है."
पांच साल बाद कार्यक्रम का आयोजन
जमुई सांसद ने कहा, " जो ऐसी घटनाओं को अंजाम देता है, वो किसी धर्म का नहीं हो सकता. वो एक असामाजिक तत्व है. लेकिन इस तरह की घटनाओं को जो साम्प्रदयिक चोला पहनाया जाता है, जिस तरह से लोगों के भावनाओं को भड़काया जाता है, वो गलत है." बता दें कि पांच साल बाद आरजेडी की ओर से इस बार इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है, जिसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री सहित कई पार्टियों के नेता को न्योता भेजा गया है.
गौरतलब है कि तेजस्वी के नेतृत्व में पटना स्थित राबड़ी आवास में इफ्तार पार्टी का आयोजन हो रहा है. शाम 6:17 बजे से दावत-ए-इफ्तार शुरू होगा. बिहार के सभी जिलों से मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है. तेजस्वी ने सभी रोजेदार भाइयों और बहनों से गुजारिश की है कि वे दावत में शिरकत करें.
यह भी पढ़ें -