चिराग का LJP परिवार के नाम इमोशनल पत्र, कहा- बड़े साहब के ठीक होने तक जनता का ख्याल रखें
चिराग पासवान ने लिखा कि आज जब, मैं यह पत्र लिख रहा हूं तो अस्पताल में पापा को रोज बीमारी से लड़ते देख रहा हूं. एक बेटे के तौर पर पापा को अस्पताल में देखकर बेहद विचलित हो जाता हूं.
पटना: काफी दिनों से अपने तेवर की तल्खी के लिए चर्चा में रहे एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के नाम एक इमोशनल पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने अपने पिता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तबीयत का जिक्र करते हुए सभी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि बड़े साहब के ठीक होने तक आप क्षेत्र की जनता का ख्याल रखें.
पापा जल्द ठीक होकर लौटेंगे वापस
चिराग ने अपने पत्र में लिखा, " 24 अगस्त, 2020 को ट्वीट के माध्यम से आप लोगों के साथ मैंने ये जानकारी शेयर की थी कि पापा को रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोरोना काल में लोगों को राशन मिलने में दिक्कत न आए, इस वजह से पापा अपने रूटीन हेल्थ चेकअप को टालते रहे परिणामस्वरूप वह थोड़ा अस्वस्थ हो गए. पिछले तीन सप्ताह से दिल्ली के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और उम्मीद करता हूं कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर हम लोगों के बीच लौटेंगे."
पापा को छोड़कर जाना मेरे लिए संभव नहीं
उन्होंने लिखा, " आज जब, मैं यह पत्र लिख रहा हूं तो अस्पताल में पापा को रोज बीमारी से लड़ते देख रहा हूं. एक बेटे के तौर पर पापा को अस्पताल में देखकर बेहद विचलित हो जाता हूं. पापा ने कई बार मुझे पटना जाने का सुझाव भी दिया, लेकिन बेटा होने के नाते पापा को आईसीयू में छोड़कर मेरे लिए कहीं भी जाना संभव नहीं है. आज जब उन्हें मेरी जरूरत है तो मुझे उनके साथ रहना चाहिए नहीं तो आप सबका राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने आप को कभी माफ नहीं कर पाएगा.
गठबंधन के साथियों से सीटों को लेकर नहीं हुई है चर्चा
चिराग ने लिखा, " पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते उन साथियों की भी चिंता है, जिन्होंने अपने जीवन को बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के लिए समर्पित कर दिया है. आज जब, मैं यह पत्र आप सभी को लिख रहा हूं, तो यह बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अब तक गठबंधन के साथियों से न ही बिहार के भविष्य को लेकर और ना ही सीटों के तालमेल को लेकर कोई चर्चा हुई है."
चिराग ने फिर एक सीएम नीतीश पर साधा निशाना
उन्होंने लिखा, " बिहार संसदीय बोर्ड और सभी सांसदों के साथ हुई बैठक में भी यह बातें मैंने बताई हैं. मौजूदा सरकार सात निश्चय कार्यक्रम पर काम कर रही है, जो 2015 में महागठबंधन (आरजेडी, कांग्रेस, जेडीयू) द्वारा बनाया गया था. बिहार में विकास को दिशा देने के लिए जरूरी है कि लोक जनशक्ति पार्टी जनता के समक्ष अपने विकास के रोड मैप को रखे ताकि बिहार की जनता को यह बता सके कि जब एलजेपी समर्थित सरकार आएगी तो हमारी विकास की क्या योजनाएं रहेंगी. इस दिशा में मैं पार्टी के साथियों के साथ पिछले एक वर्ष से कार्य कर रहा हूँ और बिहारत बिहारी 1 विजन डॉक्युमेंट लगभग 4 लाख विहारियों के सुझाव से तैयार किया गया है."
जनता का ख्याल रखने का किया आग्रह
अंत में चिराग ने लिखा, " सभी एलजेपी परिवार से यह आग्रह करना चाहूंगा कि जब तक आप सबके बड़े साहब ठीक नहीं हो जाते सभी साथी अपने-अपने क्षेत्र में बिहारी साथियों को कोरोना और बाढ़ की विपदा से लड़ने में मदद करें और अपने विधानसभा क्षेत्र में ही रहे. जल्द ही मैं आप सबके बीच रहूंगा."
यह भी पढ़ें -