पटना :एनडीए में चल रहे तकरार के बीच कयासों का बाजार गर्म है, इसमें और हवा दे दी है लोजपा के युवराज ने. जेडीयू और नीतीश कुमार से खफा चल रहे लोजपा अध्यक्ष ने अपने पार्टी की कोर कमिटी की मिटिंग बुलाई और इस मिटिंग के शुरु होने से ठीक पहले प्रधानमंत्री की तारीफ में कसीदे पढ़ गए और बता गए प्रधानमंत्री को अपना आदर्श.एनडीए में खींचतान के बीच चिराग पासवान ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री के साथ अपनी तस्वीर भी डाली है,साथ हीं चिराग ने ये भी कहा कि पीएम से ली है उन्होने प्रेरणा. "चिराग ने कहा हर कीमत पर बिहार1st बिहारी 1st लागू कर के रहूँगा. पी.एम. पर मुझे गर्व है" .चिराग के इस ट्वीट ने कई सवालों के जवाब खुद दे दिए हैं सूत्रों की माने तो इधर एन डी ए के दो घटक दल बीजेपी और जेडीयू में बातचीत का दौर तेज हो गया है जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह,बिजेन्द्र यादव,भाजपा के नेताओं के पास पहुंचे हैं और देवेन्द्र फड़नवीस और भूपेंद्र यादव से हो रही है मुलाकात. यानि एक तरफ जदयू बीजेपी गुत्थी सुलझाने में लगी है तो दूसरी तरफ चिराग के पार्टी की अंदरुनी बैठक के पहले इस तरह का संदेश देना कई सवाल खड़े करता है.अब इंतजार इस बात की है कि मिटिंग के खत्म होते हीं क्या इन सवालों पर पूर्णविराम लग जाएगी या फिर हवाओं का रुख कुछ और होगा.
चिराग का इमोशनल ट्वीट-पार्टी की बैठक के पहले ये क्या कह गए युवराज
रजनी शर्मा
Updated at:
03 Oct 2020 05:23 PM (IST)
एनडीए में खींचतान के बीच चिराग पासवान ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री के साथ अपनी तस्वीर भी डाली है,साथ हीं चिराग ने ये भी कहा कि पीएम से ली है उन्होने प्रेरणा. चिराग ने कहा हर कीमत पर बिहार1st बिहारी 1st लागू कर के रहूँगा
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -