Choice Number Plate Rate Bihar: बिहार के चार जिलों में गाड़ियों के मनचाहे नंबर के लिए लोगों में होड़ मची हुई है. मनचाहे नंबर की सबसे ज्यादा डिमांड राजधानी पटना में है. पटना के बाद सबसे ज्यादा डिमांड गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में है. हालांकि अगर इन चार जिलों को हटा दें तो बिहार के अन्य जिलों में बेस प्राइस पर ही मनचाहे नंबर उपलब्ध हैं. यानि इन चार जिलों के अलावा राज्य में मनचाहे नंबर को लेकर लोगों में ज्यादा होड़ नहीं है. 


कैसे होता है आवेदन, क्या है शुल्क?

ऑनलाइन रिजस्ट्रेशन के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट (parivahan.gov.in) पर जाना होगा. वेबसाइट खुलने के बाद फैंसी नंबर पर क्लिक करना होगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसके साथ ही अपनी पसंद का नंबर देना होगा. रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप अपने आवेदन की स्थिति View Registration status में जाकर देख सकते हैं. मनचाहे नंबर जैसे 101, 100, 12, 1234 आदि के लिए करीब 15 हजार रुपये देने होते हैं. जबकि 121, 123, 151 आदि नंबर के लिए 16 हजार के करीब देनी होती है. 


लोग लेना चाहते हैं फैंसी नंबर

लोगों में गाड़ियों के मनचाहे नंबर को लेने की होड़ हमेशा से रही है. लोग मनचाहे नंबर के लिए जन्म तिथि, सालगिरह, ऑड-इवेन, ज्योतिष या धार्मिक आधार को ज्यादा पसंद करते हैं. हालांकि इसके अलावा लोग अपने किसी खास लकी नंबर को भी लेना चाहते हैं. जबकि कई लोग तो नंबर को शुभ या अशुभ मानते हुए भी नंबर लेते हैं. परिवहन विभाग इन सभी तरह के नंबर को मनचाहे (च्वाइस) या फैंसी नंबर की श्रेणी में देखता है. इन नंबरों की घर बैठे ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है. ये व्यवस्था मनचाहे नंबरों की बढ़ती मांग को देखते हुए परिवहन विभाग द्वारा बनाई गई है. 


ये भी पढ़ें-


बिहार के हाजीपुर में 3 लोगों की संदिग्ध मौत के बाद BJP और RJD एकजुट, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कर दी ये मांग


Poisonous Liquor Bihar: वैशाली में जहरीली शराब से फिर हुई मौत, अभी कुछ महीने पहले ही 5 लोगों की गई थी जान