जहानाबाद: बिहार में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने जा रही पुलिस दल पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला मखदुमपुर थाना क्षेत्र के टेहटा ओपी के विजयनगर टोला की है, यहां छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर शराब के धंधेबाजों ने हमला कर दिया. हमले में सरिता कुमारी नामक महिला सब इंस्पेक्टर जख्मी हो गई. बाद में जख्मी दारोगा को मौके पर रहे अन्य पुलिसकर्मी के सहयोग से इलाज के लिए पास के घोसी पीएचसी में भर्ती कराया गया.


छापेमारी  के दौरान महिला ने बोला हमला


उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि विजयनगर में कुछ लोग अवैध शराब का धंधा कर रहे हैं. सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर सरिता कुमारी दल बल के साथ विजयनगर गांव में छापामारी करने पहुंचीं, लेकिन जैसे ही सरोज मांझी नामक एक ग्रामीण के घर तलाशी को घुसना चाहा, उक्त शख्स की पत्नी सोनिया देवी ने अचानक लाठी से सब इंस्पेक्टर सरिता कुमारी पर हमला कर दिया, जिससे वे सिर पर चोट लगने के कारण जमीन पर गिर गईं.


Bihar Politics: बिहार NDA को कमजोर कर रहे BJP नेता! मांझी की पार्टी ने लगाया बड़ा आरोप, पढ़ें क्या कहा


जख्मी अधिकारी ने बताया कि घर में घुसते शराब के नशे में महिला ने गाली गलौज करते हुए डंडे से उनके सिर पर हमला कर दिया, जिससे उनका सिर फूट गया. बाद में मौके पर रहे अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें उठाकर इलाज के लिए घोसी पीएससी पहुंचाया, जहां उसका डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा था.


पुलिस ने हमलावर महिला को किया गिरफ्तार


इधर, पुलिस ने हमलावर महिला सोनिया को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया. उसके घर से शराब बनाने के कुछ सामान भी बरामद किए गए हैं. घटना की सूचना मिलने पर उत्पाद निरीक्षक राजू मिश्रा ने बताया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं. फिलहाल, महिला को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. उन्होंने बताया कि महिला को उकसाने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है. चिन्हित कर उन लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि शराब धंधेबाजों पर आगे भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें -


'बाहरवाली' से मिलने होटल गया था शख्स, चिढ़ाने के लिए 'घरवाली' को किया Video कॉल, फिर जो हुआ वो किसी फिल्म से कम नहीं


Bihar Traffic Police: बीच बाजार में गाड़ी खड़ी कर घूम रहे थे 'साहब', फिर ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक, पढ़ें पूरी खबर