Bihar News: पटना में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प, कई राउंड फायरिंग में शख्स की मौत, SHO सहित कई जवान जख्मी
घटना के बाद से कई थानों की पुलिस गांव में कैंप कर रही है. पुलिस व ग्रामीणों के बीच करीब 40 राउंड से अधिक गोली चलने की बात सामने आयी है
पटना: बिहार की राजधानी पटना के धनरुआ थाना क्षेत्र के मोरियामा गांव में शुक्रवार की शाम चुनाव प्रचार के दौरान पुलिस और मुखिया प्रत्याशी समेत समर्थकों में हिंसक झड़प हो गई. इस झड़प में दर्जनों राउंड फायरिंग हुई, जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई. जबकि कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए.
चुनाव प्रचार रोकने को लेकर हुई झड़प
दरअसल, पुलिस शाम हो जाने की वजह से मुखिया प्रत्याशी के चुनाव प्रचार को रोकने गई थी. इस दौरान जब पुलिस ने बल प्रयोग किया तो ग्रामीण पुलिस पर टूट पड़े. ऐसे में ग्रामीण आक्रोशित होकर पुलिस पर पथराव करने लगे, जिसके बाद पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ा. इसके बाद बड़ी संख्या में जवानों के साथ पुलिस गांव पहुंची तो ग्रामीण पुलिस से भिड़ गए.
इस दौरान पथराव और फायरिंग शुरू हो गई. गोली लगने से जहां एक ग्रामीण की मौत हो गई. वहीं, तीन अन्य ग्रामीण घायल हो गए. मृतक की पहचान रंजीत कुमार के रूप में हुई है.
पुलिस गांव में कर रही है कैम्प
इधर, ग्रामीणों के पथराव में धनरुआ थानाध्यक्ष राजू कुमार सहित 12 से अधिक पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. पथराव में मसौढ़ी के थानेदार रंजीत रजक और सर्किल इंस्पेक्टर के भी गंभीर रूप से जख्मी होने की सूचना है. घटना के बाद से कई थानों की पुलिस गांव में कैंप कर रही है. पुलिस व ग्रामीणों के बीच करीब 40 राउंड से अधिक गोली चलने की बात सामने आई है.
रंजीत कुमार किसकी गोली से मरा है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की गोली से ही युवक की मौत हुई और अन्य तीन ग्रामीण जख्मी हुए. इस बाबत पुलिस के अधिकारी फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार कर रहे है.
यह भी पढ़ें -
मुख्यमंत्री की कुर्सी पर मुकेश सहनी की नजर! कहा- ईमानदारी से काम किया तो निषाद का बेटा भी बन सकता CM
मुकेश सहनी भूले नहीं भुला रहे तेजस्वी की 'गद्दारी', जनसभा के दौरान छलका दर्द, कहा- सावधान रहिएगा