समस्तीपुरः लॉकडाउन का पालन करवाने गई पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने मंगलवार की शाम हमला कर दिया. मामला उजियारपुर थाना क्षेत्र का है जहां पतैली मध्य विद्यालय में हाट लगने की सूचना के बाद पुलिस उसे बंद करवाने के लिए गई थी. इसी दौरान वहां के लोग और कुछ दुकानदार आक्रोशित हो गए. करीब 500 लोगों की भीड़ ने पुलिस को खदेड़ दिया.


लॉकडाउन के दौरान हाट लगाने की सूचना के बाद दारोगा मिथिलेश सिंह दलबल के साथ उसे बंद कराने के लिए पहुंचे थे. पुलिस की गाड़ी को देखते ही लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. जब पुलिस पदाधिकारियों ने हाट बंद करने के लिए कहा तो लोगों ने पुलिस को खदेड़ने लगे. इसी बीच लोगों ने एक होमगार्ड के सिपाही को अपने जद में लेकर हाथापाई करनी शुरू कर दी. वहीं पुलिस पर लोगों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी.


कुछ दिनों पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना


घटना में होमगार्ड के एक जवान को चोट भी लगी है. थाने के पुलिसकर्मियों ने भारी भीड़ को देखते हुए किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे. अभी कुछ पूर्व ही शिवाजीनगर ओपी व सिंघिया थाना क्षेत्र के सीमा पर पुरनदाहा चौक पर लॉकडाउन का पालन करवाने गई पुलिस टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया था. साथ ही पुलिस गाड़ी को लाठी-डंडे से क्षतिग्रस्त कर दिया था. 


इस संबंध में दलसिंहसराय एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि पतैली में हाट लगने की सूचना मिली थी. वहां हाट को बंद करवाने के लिए पुलिस गई थी. कुछ लोगों की ओर से रोड़ेबाजी की गई है और पुलिस के साथ भी हाथापाई हुई है. प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना में शामिल लोगों को चिह्नित कर लिया गया है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः 'द गुड महाराजा' में संजय दत्त के साथ दिखेंगे पटना के ध्रुव वर्मा, रशियन स्नाइपर की है कहानी


बिहारः अरवल में अगवा करने के बाद लाठी-डंडे से की युवक की पिटाई, बिजली का झटका देकर मौत के घाट उतारा