पूर्णिया में सरकारी स्कूल की छात्राओं के दो गुटों में भिड़ंत, सड़क पर बवाल देख हैरान हुए लोग
वायरल वीडियो में स्कूल यूनिफॉर्म पहने सरकारी स्कूल की छात्राएं एक-दूसरे से उलझती और मारपीट करती दिखाई दे रही हैं, हालांकि एबीपी न्यूज इस वायरल वीडियो के हकीकत की पुष्टि नहीं करता.

Girls Students Clashed: पूर्णिया में एक सरकारी स्कूल की छात्राओं का दो गुट आपस में भिड़ गया, जिसे देख लोग भौंचक्के रह गए. मामला जिले के हरदा स्थित कन्या माध्यमिक विद्यालय का है, जहां स्कूल से छुट्टी होते ही छात्राओं का गुट बाहर निकला और स्कूल से कुछ ही दूर जाकर दोनों के बीच जबरदस्त मारपीट हो गई. इसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन छात्राएं मामूली रूप से चोटिल हो गईं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा झगड़े का वीडियो
विवाद बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप किया, जिसके बाद किसी तरह ये मामला शांत हुआ. छात्राओं के बीच हुई आपसी मारपीट का लाइव वीडियो भी सामने आया है. वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है. इस लड़ाई को देख पास में खड़े एक ग्रामीण ने भिड़ंत की तस्वीरें अपने मोबाइल फोन में कैद कर ली और फिर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वायरल वीडियो में स्कूल यूनिफॉर्म पहने सरकारी स्कूल की छात्राएं एक-दूसरे से उलझती और मारपीट करती दिखाई दे रही हैं, हालांकि एबीपी न्यूज इस वायरल वीडियो के हकीकत की पुष्टि नहीं करता. स्थानीय लोग इसे अलग अलग रंग दे रहे हैं. कुछ का कहना है कि झड़प की वजह 5 दिन पुराना मामूली विवाद है.
झगड़े को लेकर तरह तरह की बातें कर रहे लोग
जानकारी के मुताबिक एक गुट की छात्राओं ने दूसरे गुट की एक छात्रा पर बैग में रखे 500 रुपये चोरी के आरोप लगाए थे और गाली गलौज की थी. इसी के 5 दिन बाद छात्राओं के दोनों गुट स्कूल से छुट्टी के बाद बाहर निकले और फिर स्कूल से कुछ दूर जाकर आपस में भिड़ गए. वहीं कुछ लोगों की माने तो ये लड़ाई बॉयफ्रेंड की है, जिसका अफेयर दो लड़कियों से था और दोनों लड़कियां आपस में लड़ गईं.
ये भी पढ़ेंः Gopalganj Murder: पहले प्रणाम किया फिर ठोका, गोपालगंज में रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या, टाइल्स व्यवसायी घायल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

