Bihar Weather and Pollution Today: आज आसमान में मंडराएंगे बादल, कोहरे और प्रदूषण की चपेट में सभी शहर
Weather Updates: 5 दिसंबर तक मौसम में कोई परिवर्तन नहीं होने वाला है. मौसम शुष्क रहेगा और कुछ जगहों पर कोहरे और धुंध का असर रहेगा. इस बीच बारिश के भी आसार हैं.
![Bihar Weather and Pollution Today: आज आसमान में मंडराएंगे बादल, कोहरे और प्रदूषण की चपेट में सभी शहर cloudy sky in bihar today, Know weather and pollution report of Bihar top cities patna, gaya, bhagalpur, muzaffarpur 4 december 2021 ann Bihar Weather and Pollution Today: आज आसमान में मंडराएंगे बादल, कोहरे और प्रदूषण की चपेट में सभी शहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/04/e1d121fd4d83cbc8a94edf43f482a506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Big Cities Weather and Pollution Report Today: बिहार में मौसम में बदलाव की वजह से ठंड बढ़ रही है लेकिन अलग-अलग शहरों के तापमान में अंतर है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 5 दिसंबर तक मौसम में कोई परिवर्तन नहीं होने वाला है. मौसम पूरी तरह से शुष्क रहेगा और कुछ जगहों पर कोहरे और धुंध का असर रहेगा. इस बीच बारिश के भी आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी और उतर पूर्वी हवा का प्रवाह समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक देखा जा रहा है, जिसके प्रभाव से प्रदेश के अधिकतम हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. 5 दिसंबर को प्रदेश के पूर्वी भाग के कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. दूसरी तरफ प्रदूषण कई शहरों में खराब स्तर पर बना हुआ है और इसमें पिछले महीने से ही कोई बदलाव नहीं हो रहा है.
जानें, आज बिहार के बड़े शहरों में कैसा है मौसम का मिजाज?
पटना
पटना में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई हुई है और दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. पटना में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 318 है.
गया
गया में आज मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी पटना की तरह सुबह में कोहरा और धुंध छाई हुई है और दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 291 है.
भागलपुर
पटना और गया के मुकाबले भागलपुर में तापमान ज्यादा है. आज मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जबकि सुबह में कोहरा और धुंध का असर देखने को मिल रहा है. आंशिक रूप से बादल भी छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 164 है.
मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर में आज मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री और मिनिमम तापमान 17 रहने का अनुमान है. यहां भी पटना, गया और भागलपुर की तरह सुबह में कोहरा और धुंध और दिन में आंशिक रूप से बादल भी छाए रहेंगे. शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार खराब स्तर पर है. आज एक्यूआई 290 है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)