‘CM Nitish आपा खो बैठें हैं... हर कार्य में असफल’, नीतीश के 'जो पिएगा मरेगा' वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद का हमला
Nityanand Rai Statement: गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि केवल शराबबंदी ही नहीं वह हर मुद्दे में असफल हैं. अपना आपा खो बैठे हैं.
पटना: बिहार में शराबबंदी को लेकर बवाल मचा है. केंद्र तक इसकी गूंज है. केंद्रीय मंत्री भी मुख्यमंत्री नीतीश को हर तरह से घेर रहे हैं. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने मुख्यमंत्री नीतीश (Nitish Kumar) के जो पिएगा मरेगा वाले बयान पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अपना आपा खो बैठे हैं. उनको समझ नहीं आ रहा कि वो क्या कह रहे हैं. बिहार के हर कार्य और मुद्दे में वो असफल हो चुके हैं.
आपा खोने और असफलता पर बौखलाए हैं नीतीश कुमार
राय ने कहा कि बिहार की जनता से नीतीश कुमार का मोह भंग हो गया है. छपरा में 40 से ज्यादा लोगों की मृत्यु को प्रशासन ने छिपाया और प्रचार किया कि मृत्यु बीमारी से हुई है. 40 लोगों की मृत्यु के बाद नीतीश कुमार का यह कहना कि जो पिएगा वो मरेगा शर्मनाक है. कहा कि जैसे कोई व्यक्ति आपा खो देता है न और असफल होने पर कोई बोला है वो वैसा ही बोल रहे. शराबबंदी क्या बिहार की सरकार हर मुद्दा में असफल है. शराब के धंधे में उनकी पुलिस, उनका प्रशासन सब मिले हैं. आरोप वह बीजेपी के लोगों पर लगा रहे. उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही. नीतीश कुमार गुस्से में हैं क्योंकि वो असफल हो चुके हैं, बिहार में जहरीली शराब से मौतें हो रही है, विधि व्यवस्था चौपट हो चुकी है. वह गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे.
नीतीश करें दोषिय़ों पर कार्रवाई
नीतीश के देश के अलग राज्यों में जहीरील शराब से हुई मौत वाले बयान को नित्यानंद ने गलत बताया है. कहा कि छपरा में देखिए 40 लोगों की मौत हुई है. ऐसी कई घटना हुई है. बिहार में अब तक कितने लोगों की जहरीली शराब से मौत हो गई है. बीजेपी चाहती है कि इस पर कार्रवाई हो. दोषी को जेल भेजें. जो नहीं हैं उनको न भेजें. उनकी पुलिस और प्रशासन जो भी मिलीभगत में है उन पर भी एक्शन लें. पीड़ित परिवार से संवेदना जताने के बजाय वो कह रहे कि जो पिएगा वो तो मरेगा ही. ये बयान शर्मनाक है.
यह भी पढ़ें- PK ने जहरीली शराब से मौत के हंगामे के बीच नीतीश को बताया किसे बनाना चाहिए CM, कहा- 48 घंटे में करें ये काम