पटना: बिहार में किसान इन दिनों खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं. यूरिया नहीं मिलने की वजह से फसल पर कुप्रभाव पड़ रहा है. खाद की आपूर्ति कराने को लेकर किसान राज्य के अलग-अलग जिलों में रोजाना प्रदर्शन कर रहे हैं. इधर, बार-बार कहने के बाद भी सरकार की ओर से इस और कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. ऐसे में विपक्ष लगातार सूबे की सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को घेर रहा है. इसी क्रम में आरजेडी (RJD) के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) ने समाज सुधार अभियान चला रहे मुख्यमंत्री पर हमला बोला है.


'शराब से फुरसत निकालिए मुख्यमंत्री जी'


शिवानंद तिवारी ने कहा, " शराब से फुरसत निकालिए मुख्यमंत्री. बिहार में यूरिया के लिए किसानों में हाहाकार मचा हुआ है. खाद के लिए छटपटाते किसानों पर हवाई फायरिंग हो रही है. उन पर टियर गैस के गोले दागे जा रहे हैं. बेमौसम बारिश ने वैसे ही किसानों की जान सांसत में डाल दी है. लेकिन शराबबंदी के नशा में मदहोश मुख्यमंत्री को किसानों की आवाज सुनाई नहीं दे रही है."


Bihar News: पटना ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पर ‘बॉडी वार्न कैमरा’, जान लें इसकी खासियत नहीं तो पड़ेंगे लेने के देने


आरजेडी नेता ने कहा, " बिहार की लगभग अस्सी प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है. न्यूनतम मूल्य पर धान की खरीद नहीं हो रही है. किसान औने-पौने दाम में धान बेच रहे हैं. जो धान कटनी के बाद खेतों में रह गया है, असमय की बारिश में भींग गया है. बारिश की वजह से सब्जी पैदा करने वाले किसान अलग सिर पर हाथ रख कर बैठे हुए हैं. लेकिन सरकार की ओर से अब तक किसानों के लिए सांत्वना का कोई बयान भी नहीं आया है."


किसानों को संकट से निकालने का काम करें


उन्होंने कहा कि यूरिया का संकट अचानक नहीं पैदा हुआ है. अखबार वाले लगातार यूरिया की कमी और इसको लेकर किसानों में बेचैनी की खबर से अवगत करा रहे हैं. कृषि मंत्री ने आश्वासन भी दिया था कि यूरिया की कमी तत्काल दूर होगी. लेकिन वही, ढाक के तीन पात. चर्चा है कि दिल्ली सरकार बिहार के हिस्से का यूरिया चुनावी फायदा के लिए उत्तर प्रदेश भिजवा रही है. इसलिए मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि अभी शराब को मुल्तवी रखें और किसानों को संकट से निकालने में अपना समय और ऊर्जा लगाएं.


यह भी पढ़ें -


Bihar News: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर आज CM नीतीश कुमार करेंगे बैठक, कहा- आकलन के बाद लिए जाएंगे निर्णय


Happy New Year 2022 Wishes: भोजपुरी में ऐसे दें नए साल की बधाई, मैसेज से ही कुछ इस तरह से कहें Happy New Year