पटना: बिहार के कई इलाकों में सोमवार देर शाम भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अलर्ट हो गए हैं. भूकंप आने के कुछ देर बाद ही उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग और सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह अपने क्षेत्र में भूकंप से किसी प्रकार की हुई क्षति का बिना देर किए आकलन करा लें और स्थिति की लगातार समीक्षा करें.
पीएम मोदी ने सीएम नीतीश से की बात
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों को सतर्क और सचेत रहने के लिए भी समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करें. इधर, भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फोन कर स्थिति की जानकारी ली. सीएम नीतीश ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग को लगातार सचेत और सतर्क रहने और स्थिति पर लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है.
पटना में भी लोगों को महसूस हुआ झटका
बता दें कि सोमवार की शाम पश्चिम बंगाल, असम और बिहार के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बिहार की राजधानी पटना में दो से तीन सेकेंड तक लोगों को झटका महसूस हुआ. सिक्किम-नेपाल बॉर्डर पर भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 मापी गई.
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने कहा, "सिक्किम-नेपाल बॉर्डर पर रात आठ बजकर 49 मिनट पर रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई." सरकारी सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकंप से प्रभावित चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की.
यह भी पढ़ें -
BSEB 10th Results 2021: सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्रों का जलवा, 13 बच्चों ने टॉप-10 में बनाई जगह
पत्नी से परेशान पति ने नदी में डूबकर दी जान, सुसाइड से पहले वीडियो बनाकर कही ये बात