पटना: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच आज से देश भर में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण का आगाज हो रहा है. बिहार में दूसरे चरण के वैक्सीनेशन में 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को मुफ्त में वैक्सीन दी जाएगी. आज शुरू होने वाली वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में खुद सूबे के मुखिया नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी शामिल होंगे और पटना के आईजीआईएमएस वैक्सीन का पहला डोज लेंगे.


सीएम नीतीश का जन्मदिन आज


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज वैक्सीन लेना इसलिए भी खास हो जाता है क्योंकि आज उनका 70वां जन्मदिन है. ऐसे में जन्मदिन के अवसर पर वैक्सीन लेकर कोरोना से बचाव के साथ ही सीएम नीतीश पूरे आवाम और उन सभी को एक संदेश देंगे कि देश में बनी कोरोना वैक्सीन सुरक्षित है और इसे लेने से किसी प्रकार की समस्या नहीं है.


गौरतलब है कि वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में सूबे के प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इस बात की जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी है. उन्होंने कहा कि कल से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू होने वाला है. इस चरण में 60 साल से ऊपर की उम्र वाले लोग टीका लेंगे. उन सभी को सरकारी हॉस्पिटल में निःशुल्क टीका दिया जाएगा.


निजी हॉस्पिटल में भी दी जाएगी वैक्सीन


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में निजी हॉस्पिटल में भी वैक्सीन दी जाएगी. इस बाबत निजी अस्पताल में पूरी सुविधा रहेगी. टीका लगाने के लिए निजी अस्पताल 500 से 700 रुपये तक वसूल सकते हैं, जिसमें 100 रुपये सर्विस चार्ज और प्रति डोज 150 से 250 रुपये लगेंगे.


बता दें कि प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीनशन के लिए बिहार के 50 हॉस्पिटलों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इन्हीं 50 निजी हॉस्पिटलों में टीका लगेगा. आम जनता इन हॉस्पिटलों की जानकारी के लिए आज 10 बजे के बाद से कोविड 2.0 साइट पर जाकर हॉस्पिटल के नाम देख सकते हैं.


यह भी पढ़ें -


नीतीश कुमार के मंत्री का महंगाई पर अटपटा बयान, कहा- कमाई बढ़ेगी, तो महंगाई भी बढ़ेगी



LJP की बैठक के दौरान भावुक हुए चिराग पासवान, दिवंगत पिता को लेकर दिया बड़ा बयान