Medal lao Naukri Pao: बिहार सरकार का बड़ा तोहफा, 81 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र देंगे CM नीतीश, तेजस्वी भी होंगे साथ
Bihar News: खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र देने के लिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए हैं. सीएम नीतीश के साथ नए साल में तेजस्वी यादव पहली बार कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं.
पटना: राज्य सरकार के द्वारा 'मेडल लाओ नौकरी पाओ' (Medal lao Naukri Pao) कार्यक्रम के तहत आज (6 जनवरी) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 81 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र देंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री के साथ वह खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र देंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ नए साल में तेजस्वी यादव पहली बार कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं.
मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को सरकार बांट रही है नियुक्ति पत्र
बिहार सरकार अब खेल के प्रति अपना रुझान बढ़ाती दिख रही है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार यह दावा करते हैं कि हम खिलाड़ियों के प्रति प्रतिबद्ध हैं तो ऐसे में मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को अब सरकार नियुक्ति पत्र बांट रही है. कुल 81 खिलाड़ियों को आज इस योजना के पहले चरण में सरकारी नौकरी दी जा रही है. सब इंस्पेक्टर, लिपिक जैसे वर्गों में नियुक्ति प्रदान की जा रही है. इससे खिलाड़ियों में काफी खुशी है.
राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी पहुंचे हैं सीएम आवास
मुख्यमंत्री आवास आज फुटबाल, साइकिलिंग और रग्बी जैसे खेल में बेहतर प्रदर्शन करने और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी पहुंचे हुए हैं. इन खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय द्वारा नियुक्ति पत्र बाटे जाएंगे. इसको लेकर सभी तैयारी कर ली गई है. बता दें कि कुछ दिन पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ऐलान किया था कि मेडल लाओ, नौकरी पाओ. इससे बिहार में खेलों के बेहतर विकास और खिलाडियों में बेहतर प्रतिस्पर्धा उन्नत हो सकती है. 'मेडल लाओ, नौकरी पाओ' के तहत राज्य सरकार की तरफ से 81 खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी की गई है.
ये भी पढे़ं: BPSC Teacher News: नालंदा में BPSC द्वारा पहले चरण में चयनित 31 अध्यापकों की नियुक्ति रद्द, जानें पूरा मामला