Bihar News: CM नीतीश का बड़ा एलान, कहा- अब किसी की शादी में नहीं जाऊंगा मैं, अगर लोग बुलाना चाहते हैं तो पहले ये काम करें
मुख्यमंत्री ने ये घोषणा की, कि अब वे उसी के घर शादी में जाएंगे जिनके कार्ड पर 'हम इस शादी में दहेज नहीं ले रहे हैं' लिखा होगा. उन्होंने कहा कि कोई कितना भी करीबी हो उसे भी ऐसा करना ही होगा.
![Bihar News: CM नीतीश का बड़ा एलान, कहा- अब किसी की शादी में नहीं जाऊंगा मैं, अगर लोग बुलाना चाहते हैं तो पहले ये काम करें CM Nitish announced not to attend anyone's wedding, said - people should do this work before calling them ann Bihar News: CM नीतीश का बड़ा एलान, कहा- अब किसी की शादी में नहीं जाऊंगा मैं, अगर लोग बुलाना चाहते हैं तो पहले ये काम करें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/22/a630e84d229140b2b309c76da3c60ffc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मोतिहारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बुधवार को प्रदेश के मोतिहारी से ‘समाज सुधार अभियान’ के तहत अपनी यात्रा की शुरुआत कर दी है. मोतिहारी पहुंचने के बाद सीएम नीतीश ऐतिहासिक गांधी मैदान पहुंचे, यहां वे गांधी बाल उद्यान में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा को प्रणाम करने के बाद मंच पर पहुंचे. सीएम ने अपने संबोधन में पुरानी बातों पर जोर दिया और कहा कि शराबबंदी हमने महिलाओं के कहने पर किया, जिसके बाद अब समाज की स्थिति काफी सुधर गई है. आप लोग भी साथ दें और प्रण लें कि शराबबंदी, दहेज और बाल विवाह के खिलाफ खड़ा रहेंगे.
नीतीश कुमार ने किया बड़ा एलान
संबोधन के दौरान शराबबंदी, दहेज व बाल विवाह के खिलाफ बोतले-बोलते उन्होंने बड़ी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा, " पहले देखते थे कि शादी के कार्ड पर लिखा रहता था, कि हम इस शादी में दहेज नहीं ले रहे हैं. लेकिन अब लोग ये लिखते ही नहीं हैं. ये बात ठीक नहीं है. मैं बता दे रहा हूं कि चाहे कोई भी कितना भी करीबी क्यों ना हो, जिस कार्ड पर अब ये नहीं लिखा होगा, मैं उस शादी में नहीं जाउंगा. आप भी इस बात का प्रण लीजिए."
संबोधन के दौरान उन्होंने शराबबंदी कानून की चर्चा करते हुए कहा कि कितना भी अच्छा काम कर लीजिए कोई ना कोई गड़बड़ी करने वाला रहेगा ही. जब हमने शराबबंदी कानून लागू की थी तो बहुत सारे लोग खुश थे. हमने तो पहले ग्रामीण क्षेत्रों में शराबबंदी की थी, लेकिन कितनी खुशी की बात है कि शहरी इलाकों में भी लोगों नें इसे स्वीकार किया. अब गड़बड़ी हो रही है. लेकिन इसे लागू तो करना ही करना है. इसमें कोई दो राय नहीं है.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)