(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nitish Kumar: सहरसा वासियों को सीएम नीतीश का तोहफा, विषहरा भगवती मंदिर महोत्सव को लेकर किया बड़ा ऐलान
Saharsa News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सहरसा में कई योजनाओं का शिलान्यास किया, जिसमें कोसी नदी पर पुल, मॉडल थाना भवन सहित कई योजना शामिल है.
Nitish Kumar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज (20 सितंबर) सहरसा जिला अंतर्गत कहरा प्रखंड में प्राचीन मां विषहरा भगवती मंदिर के शिलापट्ट का अनावरण कर लोकार्पण किया. लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य के सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि पर्यटन विभाग अब हर वर्ष यहां विषहरा भगवती मंदिर महोत्सव आयोजित करेगा.
वहीं, सीएम नीतीश ने प्राचीन मां विषहरा भगवती मंदिर के परिसर का भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा लिया. सीएम ने मंदिर प्रांगण में पौधारोपण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिर परिसर का सौंदर्गीकरण बेहतर ढंग से किया गया है. अब यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी, यहां आकर उन्हें अच्छा लगेगा.
कई योजनाओं का किया शिलान्यास
इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहरा प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत अमरपुर में विभिन्न विभागों की योजनाओं के शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने 414.74 करोड़ रुपये की लागत से सहरसा जिला अंतर्गत खजुर देवा चौक से डेंग राही घाट के बीच कोसी नदी पर उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के निर्माण कार्य का भी शिलापट्ट शिलान्यास किया.
मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों को प्रदान किया चेक
वही, कार्यक्रम के दौरान सीएम ने विभिन्न विभागों की तरफ से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया. अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना, मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना, मुख्यमंत्री तालाब मात्स्यिकी विकास योजना और मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना का सांकेतिक चेक मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को प्रदान किया. 1738 जीविका संपोषित स्वयं सहायता समूहों को 62 करोड़ 43 लाख रुपये का सांकेतिक चेक, सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत 306 लक्ष्यित परिवारों को 1 करोड़ 12 लाख 57 हजार रुपये का सांकेतिक चेक मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों को प्रदान किया.
वहीं, इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह सहरसा जिला के प्रभारी मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल सहित कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढे़ं: Bima Bharti News: पूर्व मंत्री बीमा भारती के घर की पुलिस ने की कुर्की, गोपाल यादुका हत्याकांड में फरार है बेटा