CM नीतीश ने तेजस्वी पर बोला हमला, कहा- जिन्हें क-ख का ज्ञान नहीं, वो सरकार के काम पर साध रहे निशाना
जनसभा के दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो इस बार सिर्फ छूटे हुए कामों को पूरा किया जाएगा.
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को जदयू प्रत्याशी कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में सीएम नीतीश शामिल हुए. जनसभा संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने तेजस्वी यादव पर अबतक का सबसे तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिन्हें क, ख, ग, घ, का ज्ञान नहीं है, वह सरकार के कार्यों पर निशाना साध रहे हैं और खुद विकास कार्य करने की बात कह कर लोगों को सब्जबाग दिखा रहे हैं.
आधी आबादी के लिए की ये घोषणा
जनसभा के दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो इस बार सिर्फ छूटे हुए कामों को पूरा किया जाएगा. उन्होंने आधी आबादी को आकर्षित करते हुए कहा कि ग्रेजुएशन करने वाली युवतियों को पहले पच्चीस हजार रुपये मिलते थे, लेकिन इस बार सरकार बनने के बाद उसे बढ़ा कर पच्चास हजार रुपये कर दिया जाएगा.
बता दें कि इस कार्यक्रम में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के अलावा सांसद और जदयू प्रत्याशी कृष्ण नंदन वर्मा भी मौजूद थे.