पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज 72 साल के हो गए हैं. उनका जन्म एक मार्च 1951 को पटना के बख्तियारपुर में हुआ था. उनके बर्थडे पर बिहार के दिग्गज नेताओं ने उनको विश किया है और ढेरों शुभकामनाएं दी हैं. कुछ समय पहले जेडीयू से अलग हुए उनके मित्र कहे जाने वाले उपेंद्र कुशवाहा ने भी उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री समेत बिहार के कई नेताओं ने उनको विश किया है.


कुशवाहा, तेजप्रताप ने दी शुभकामनाएं


उपेंद्र कुशवाहा ने लिखा कि ‘मा. मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की बहुत बधाई. ईश्वर उनको दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य दें. कुशवाहा और नीतीश कुमार के बीच राजनीतिक विरासत को लेकर लड़ाई भी चल रही है. फिलहाल वह विरासत बचाओ नमन यात्रा के तहत मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं.



वहीं बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी उनको विश किया है. उन्होंने लिखा कि बिहार के यशस्वी एवं जनप्रिय मुख्यमंत्री सामाजिक समरसता के पर्याय, विकास पुरुष, हम सबके मार्गदर्शक श्री नीतीश कुमार चाचा जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप शतायु हों और निरंतर प्रदेश एवं देश की सेवा करते रहें. वहीं बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भी ट्वीट करते हुए शुभकामनाएं दी है. लिखा कि बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं.


अशोक चौधरी ने मिलकर किया विश


इसके अलावा जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने भी मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने लिखा कि “जीवेत शरद: शतम् माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी एवं आशीर्वाद लिया. ईश्वर से आपके स्वस्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करता हूं.” वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी मुख्यमंत्री को बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि “हमारे पुराने मित्र छोटे भाई बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके सफल, स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की मंगल कामना करता हूँ.” बता दें कि नीतीश कुमार बीते 17 सालों से बिहार में मुख्यमंत्री हैं और सूबे का कमान संभाल रहे हैं. एक बड़े नेता के तौर पर देश में वह जाने जाते हैं.


यह भी पढ़ें- VIDEO: फोटो खिंचवाने के लिए आपस में लड़ पड़े BJP नेता, RJD ने कसा तंज तो रोहिणी बोलीं- ‘कैमराजीवी के चेला’