पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ देने की मांग को लेकर तंज कसा है. पुलिस मुख्यालय में विधि व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर पूछे गए एक प्रश्न पर सीएम नीतीश ने कहा कि केंद्र में इस सरकार से पहले यूपीए दो बार सत्ता में रही और उन्हें तभी यह सम्मान ले लेना चाहिए था.


पहले ही दिलवा देते भारत रत्न


मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उन लोगों के पास पहले ही सरकार थी. जो आज मांग कर रहे हैं पहले ही दिलवा देते.’’ पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए इस सुझाव के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा, ‘‘सभी को मांग उठाने का अधिकार है.’’


कांग्रेस विधायकों में टूट की चर्चा को लेकर पूछे गए एक प्रश्न पर नीतीश ने कहा, ‘‘हम तो अपने काम में लगे रहते हैं. इन सब चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं.’’


साढ़े तीन घंटे तक की बैठक


गौरतलब है कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की बिगड़ती स्थिति पर उठ रहे सवालों के बीच बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित पुलिस हेडक्वार्टर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ करीब साढ़े तीन घंटे तक बैठक की. बीते दो महीनों में लॉ एंड ऑर्डर की बिगड़ती स्थिति को लेकर यह पांचवीं बैठक थी. इससे पहले नीतीश कुमार 23 दिसंबर को पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे और सूबे की कानून व्यवस्था की समीक्षा की थी.


काम समय पर करने का दिया निर्देश


बैठक खत्म होने के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि की बैठक में सीआईडी की समीक्षा की गई. इन्हें किस चीज़ की जरूरत है और किस प्रकार से काम हो रहा इस संबंध में जानकारी ली गई. वहीं, विभाग द्वारा समय पर काम हो इस संबंध में निर्देश दिया गया. ताकि, सीआईडी पूरी तरह से मजबूत रहे.


यह भी पढ़ें - 


कांग्रेस नेता का दावा- UPA के संपर्क में हैं JDU के 15 से अधिक विधायक, जल्द पार्टी में होगी बड़ी टूट

CM नीतीश ने कहा - आम लोगों को वैक्सीन के लिए करना पड़ेगा इंतजार, पहले इन्हें दिया जाएगा टीका