पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को दिल्ली के दो दिवसीय दौरे के बाद पटना लौटे. पटना लौटने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात की. इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे मंत्रिमंडल में दागी नेताओं को शामिल करने के संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा, " ये हमको नहीं पता, ये आपलोग का काम है देखना किस पर क्या मामला है. लेकिन हमने नहीं देखा है और अगर ऐसी बात होगी तो हमें भी जानकारी दीजियेगा."


15 मंत्रियों खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मामले


बता दें कि एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश कैबिनेट में शामिल 30 में से 15 मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन मंत्रियों ने चुनाव के वक्त चुनाव आयोग को जो शपथ पत्र दिए थे उसमें उन्होंने अपने ऊपर चल रहे आपराधिक मामले की जानकारी दी थी. उसी आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई है.


कैबिनेट मंत्रियों के अलावा सीएम नीतीश ने दिल्ली दौरे के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई. सभी से बिहार का विकास किस तरह हो इस मुद्दे पर बात हुई.


पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर नहीं हुई बात


पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बंगाल चुनाव के विषय पर अभी कोई बात नहीं हुई है. हमलोग अपने पार्टी के अंदर ही इसपर चर्चा कर रहे हैं और वहां के लोग आकर मिल रहे हैं. इसकी जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी गई है. सभी लोग से बातचीत कर इसपर निर्णय लें, क्योंकि जब लड़ना तय हो जाएगा तो इसपर विमर्श की आवश्यकता होगी.


यह भी पढ़ें - 


RJD सांसद मनोज झा को CM नीतीश ने दिया जवाब, कहा- पार्लियामेंट भेज दी गयी है 'रिपोर्ट'

'कोरोना घोटाले' पर CM नीतीश कुमार बोले- प्रिंसिपल सेक्रेटरी से हुई बात, की जा रही है कार्रवाई