पटना: बिहार के अररिया जिले के पलासी प्रखंड के चहटपुर पंचायत के कवैय्या गांव की है, जहां आग में झुलसकर छह बच्चों की मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. इधर, सूबे के मुखिया सीएम नीतीश ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. वहीं, मृत बच्चों के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना प्रकट की है और बिना देर किए उन्हें 04-04 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है.


सीएम नीतीश ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुखद है और वे इस घटना से मर्माहत हैं. उन्होंने मृत बच्चों के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की भगवान से प्रार्थना की है.


गौरतलब है कि कवैय्या गांव में मंगलवार को फूस से बनी झोपड़ी में छह बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान झोपड़ी में आग लग गई और सभी बच्चों की आग के चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गयी. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. स्थानीय लोगों की मानें तो सभी बच्चे झोपड़ी में मक्का पका रहे थे, इसी दौरान ये हादसा हुआ है.


बता दें कि मृतकों में दो बच्चियां भी शामिल थीं. सभी मृत बच्चे पांच से छह साल की उम्र के हैं. मृतकों में मोहम्मद यूनिक की पांच साल का बेटा अशरफ, मिन्हाज की छह साल की बच्ची मुन्नी, मोहम्मद फारूक का पांच साल का बेटा बरकश अली, मोहम्मद मतीन का पांच साल का बेटा अली हासन, मोहम्मद तनवीर की पांच साल की बेटी खुशनियार, मोहम्मद मंजूर के छह साल का बेटा दिलवर शामिल हैं. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.