पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) ने तेलंगाना के सिकंदराबाद के भोइगुदा स्थित कबाड़ के गोदाम में भीषण अगलगी के हादसे को अत्यंत दुखद बताया है और हादसे में बिहार के मजदूरों की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. साथ ही हादसे में बिहार के मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02-02 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की भी घोषणा की है.
11 मजदूरों की जलकर मौत
मुख्यमंत्री ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि तेलंगाना सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर मृतकों के पार्थिव शरीर को बिहार लाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें. बता दें कि हैदराबाद स्थित कबाड़ गोदाम में बुधवार की सुबह लगी भीषण आग में बिहार के 11 मजदूरों की जलकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई है.
जानकारी के अनुसार हादसे में मारे गए सारे मजदूर बिहार के सारण जिले के रहने वाले थे. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह हैदराबाद के भोईगुदा इलाके में लोहे और प्लास्टिक के कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह से 11 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई.
कमरे में सोए हुए थे सभी मजदूर
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है कि 11 शवों को बरामद किया गया है. ये सभी बिहार के सारण जिला निवासी प्रवासी मजदूर हैं. अधिकारियों के मुताबिक आग सुबह के करीब 4:00 बजे लगी थी, जब सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के करीब स्थित आवासीय कॉलोनी में बने कबाड़ गोदाम के ऊपरी मंजिल में 13 कर्मचारी सो रहे थे.
यह भी पढ़ें -