पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूबे के नालंदा जिले के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुखद है और मैं इस घटना से मर्माहत हूं.


मृतकों के परिजनों को मुआवजा देगी सरकार


मुख्यमंत्री ने हादसे में मारे गए लोगों के आश्रितों को अविलंब 04-04 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुख के इस समय में धैर्य रखने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. वहीं, इस दुर्घटना में घायल लोगों का मुफ्त में समुचित इलाज का निर्देश दिया है. साथ ही सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.


सड़क हादसे में आठ लोगों की हुई मौत 


मालूम हो कि बिहार के नालंदा जिले में रविवार को हुए हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है. वहीं, एएसआई समेत कई लोग घायल हो गए हैं. घटना जिले के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र की है, जहां जहानाबाद की तरफ से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने फूटपाथ की कई दुकानों को रौंद दिया. इस घटना में आठ लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं, कई लोग घायल हो गए हैं.


इधर, घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस आननफानन मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य में जुट गई. हालांकि, घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव करते हुए ट्रक और थाने में खड़ी कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. वहीं, मौके पर पहुंचे एंबुलेंस पर भी पथराव करते हुए, उसमें तोड़फोड़ कर दी. स्थानीय लोगों द्वारा पत्रकारों के भी साथ मारपीट की गई है.


यह भी पढ़ें -


बिहार: नालंदा में अनियंत्रित ट्रक ने फुटपाथी दुकानदारों को कुचला, आठ की मौत, ASI समेत कई घायल

CM नीतीश के MLA ने सरकारी आदेश को दिखाया 'ठेंगा', होली पर कार्यक्रम का किया आयोजन, जमकर लगाए ठुमके