पटना: नए साल से पहले बिहार के मुखिया नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने प्रदेश के गन्ना किसानों को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने शनिवार को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए गन्ने के सभी प्रभेदों के कीमतों में वृद्धि का एलान किया है. इस संबंध में उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, " राज्य सरकार एवं बिहार शुगर मिल्स एसोसिएशन की सहमति से गन्ना किसानों के हित में वर्ष 2021-22 के पेराई सत्र के लिए सभी प्रभेदों के गन्ना मूल्य की दरों में वृद्धि की गई है."


इस प्रकार कीमतों में की गई वृद्धि


उन्होंने ट्वीट कर लिखा, " उत्तम प्रभेद का मूल्य 315 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 335 रुपये प्रति क्विंटल, सामान्य प्रभेद का मूल्य 295 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 315 रुपये प्रति क्विंटल और निम्न प्रभेद का मूल्य 272 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 285 रुपये प्रति क्विंटल करने का निर्णय लिया गया है." 


Caste Based Census: तेजस्वी यादव की मांग- CM नीतीश जातीय जनगणना कराने की करें शुरुआत, सर्वदलीय बैठक की जरूरत नहीं






लंबे समय से मांग कर रहे थे किसान


बता दें कि गन्ने के समर्थन मूल्य में वृद्धि करने को लेकर गन्ना किसान लगातार हंगामा कर रहे थे. उनकी मांग थी कि राज्य सरकार गन्ना खरीद के मूल्य में वृद्धि करें. ऐसे में नए साल से पहले मुख्यमंत्री ने किसानों की बात मानते हुए उन्हें बड़ी सौगात दी है. इस फैसले के बाद गन्ना किसानों के आमदनी में इजाफा होगा और वे एक बेहतर जिंदगी जी सकेंगे. 


यह भी पढ़ें -


Arrah News: EX MLA अरुण यादव को रेप कांड में मिल सकती है राहत, बयान से पलटे गवाह, पांच में से चार आरोपी बरी


पांच बच्चों के पिता को मालिक की बेटी से हुआ प्यार, देर रात मिलने पहुंचा था घर, परिजनों ने देखा तो कर दी हत्या