Bihar Cabinet Expansion: बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार का डेट हो गया तय! सीएम नीतीश ने उपमुख्यमंत्री संग की बैठक
Nitish Cabinet Expansion: सीएम नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की. करीब आधे घंटे तक यह बैठक चली.
Bihar Cabinet Expansion: बिहार में गुरुवार (14 मार्च) को मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज शाम में बीजेपी नेता और दोनों डिप्टी सीएम के साथ बैठक की. बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हुई. दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बीजेपी से संभावित नामों की सूची लेकर आए थे. करीब आधे घंटे तक बैठक चली.
बैठक में बीजेपी और जेडीयू के नेता रहे शामिल
मिली जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले संभावित नामों की सूची राजभवन भेज दी गई है. वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बैठक में बीजेपी के डिप्टी सीएम के साथ साथ जेडीयू की तरफ से ललन सिंह, संजय झा, बिजेंद्र यादव और विजय चौधरी मौजूद रहे.
35 मंत्री का मंत्रिमंडल बिहार में होता है
बता दें कि सीएम नीतीश के अलावा कुल 35 मंत्री का मंत्रिमंडल बिहार में होता है. अभी सीएम नीतीश के अलावा कुल 8 मंत्री हैं. इस बार जेडीयू के मुकाबले बीजेपी कोटे से मंत्रियों की संख्या ज्यादा रह सकती है क्योंकि जेडीयू के मुकाबले बीजेपी विधायकों की संख्या अधिक है. जेडीयू के 45, बीजेपी के 78 विधायक हैं. लोकसभा चुनाव है इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार में जातीय समीकरण भी साधने की कोशिश होगी. सीएम नीतीश ज्यादातर पुराने चेहरों को रिपीट कर सकते हैं. जबकी बीजेपी करीब 40 % नये चेहरों को मौका दे सकती है बाकी पुराने चेहरे रिपीट हो सकते हैं.
मंत्रिमंडल विस्तार हुई है देरी
वहीं, बिहार में 28 जनवरी को ही एनडीए सरकार बन गई. 12 फरवरी को नीतीश सरकार ने बहुमत भी हासिल कर लिया. आज 13 मार्च है. सरकार बने करीब 1 महीने हो गए, लेकिन अबतक मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो पाया है. 2005 से नीतीश सीएम हैं. मंत्रिमंडल विस्तार में इतनी देरी पहले कभी नहीं हुई थी चाहे नीतीश के नेतृत्व में एनडीए सरकार रही हो या महागठबंधन की.
ये भी पढ़ें: Prashant Kishor: बिहार में कैसे होगा बदलाव? चुनाव में वोट को लेकर प्रशांत किशोर ने लोगों को दिया मंत्र