एक्शन मोड में CM नीतीश, कहा- शराब माफियाओं के मन में कानून के प्रति पैदा करें डर
सीएम नीतीश ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शराबबंदी कानून तोड़ने वालों के खिलाफ पदाधिकारी और कर्मी मजबूती के साथ डेडिकेटेड होकर लगातार अभियान चलाते रहें, ताकि कोई बच नहीं पाए.
पटना: बिहार में लागू शराबबंदी कानून को लेकर लगातार आ रही शिकायतों के बाद सीएम नीतीश अब एक्शन मोड में आ गए हैं. सीएम नीतीश प्रशासन को सख्त रवैया अपनाते हुए शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. सीएम नीतीश ने कहा है कि शराबबंदी कानून को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उनके मन में कानून के प्रति डर पैदा करें.
दअरसल, राजधानी पटना स्थित सीएम आवास में बुधवार को मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में अधिकारियों ने शराबबंदी कानून को लेकर की जा रही कार्रवाई और उसे सख्ती से लागू कराए जाने के लिए किए जा रहे कामों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब पीना बुरी बात है, लोग इस चीज को समझते हैं. इसे लोगों के बीच प्रचारित करते रहें,ताकि सभी सचेत और जागरूक रहें. उन्होंने कहा कि शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. गड़बड़ी करने वाले लोगों को सजा भी दी रही है.
सीएम नीतीश ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शराबबंदी कानून तोड़ने वालों के खिलाफ पदाधिकारी और कर्मी मजबूती के साथ डेडिकेटेड होकर लगातार अभियान चलाते रहें, ताकि कोई बच नहीं पाए. मुख्यालय स्तर से लगातार इसकी समीक्षा करते रहें. दोषियों के खिलाफ तेजी से ट्रायल कराकर सजा दिलवाएं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के बाहर और राज्य के अंदर शराब के धंधे में लिप्त लोगों के चेन को ध्वस्त करें. कठोर कार्रवाई कर शराब माफियाओं के मनोबल को तोड़े. उनमें कानून का भय पैदा करें. शराबबंदी लोगों के हित में है, इससे समाज में सकारात्मक बदलाव आ रहा है.
यह भी पढ़ें -
राहुल गांधी के इमरजेंसी वाले बयान पर CM नीतीश ने दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा ? RJD सांसद ने BJP पर साधा निशाना, कहा- 'उस पार्टी ने लोकतंत्र को खत्म करने की ली है सुपारी'