Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज (29 अगस्त) नालंदा के राजगीर खेल परिसर पहुंचकर राज्य खेल अकादमी और बिहार खेल विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने खेल के क्षेत्र में राज्य के 9 अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेताओं को सम्मानित किया. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ओलंपिक गेम्स, एशियन गेम्स, सीनियर एशियन चैंपियनशिप में पदक विजेता, सहभागी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सम्मान प्रदान किया गया.
खिलाड़ियों का किया गया स्वागत
शशिभूषण प्रसाद को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने हॉकी के जादूगर पद्म भूषण मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. खेल विभाग के प्रधान सचिव डॉ. बी राजेंद्र ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा तथा भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया.
पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाली श्रेयसी सिंह ने मुख्यमंत्री को जर्सी भेंटकर स्वागत किया. हॉकी टीम ने भी मुख्यमंत्री को जर्सी देकर सम्मानित किया. 19वें एशियन गेम्स में भाग लेनेवाली भारतीय हॉकी टीम की महिला खिलाड़ियों और छपरा के रहने वाले महिला हॉकी टीम के प्रशिक्षक हरेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया.
खेल परिसर का सीएम नीतीश ने किया निरीक्षण
सीएम नीतीश ने राजगीर खेल परिसर में नवनिर्मित स्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान में आयोजित मैच का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने तरणताल का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का भी निरीक्षण किया और तेजी से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं, सीएम ने वहां निर्माणाधीन संग्रहालय का भी जायजा लिया. वहीं, इसके बाद सीएम ने रोप-वे (झूला) के पास निर्माणाधीन इंटीग्रेटेड भवन का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सहित कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढे़ं: 'खुली नीलामी...', IPS आरएस भट्टी की केंद्रीय वापसी पर बोलते बोलते CM नीतीश को लेकर तेजस्वी क्या कह गए?