पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शादी कर ली है. बचपन की दोस्त रेचल के साथ दिल्ली में तेजस्वी ने सात फेरे लिए हैं. इस दौरान केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त व रिश्तेदार ही मौजूद रहे. बाहरी किसी को निमंत्रण नहीं दिया गया था. इस वजह से कई लोग शादी में शामिल नहीं हो पाए. हालांकि, अब शादी के बाद सभी तेजस्वी को बधाई दे रहे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भी नेता प्रतिपक्ष को बधाई दी है. हालांकि, जिस अंदाज में उन्होंने बधाई दी है, उससे ये स्पष्ट हो गया है कि उनके मन में शादी में शामिल ना हो पाने और निमंत्रण नहीं मिलने की कसक है. 


Tejashwi Yadav Marriage: तेजप्रताप की शादी का हस्र देख तेजस्वी के लिए दुआएं कर रहीं पटना की लड़कियां, रिएक्शन सुनकर उड़े जाएंगे होश


नीतीश कुमार ने कही ये बात


उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि समाचारों के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के आज दिल्ली में परिणय सूत्र में बंधने की सूचना प्राप्त हुई है. उनके परिणय सूत्र में बंधने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. कुछ इसी अंदाज में सूबे के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने भी उन्हें बधाई दी है. उन्होंने भी शादी की जानकारी समाचार से मिलने की बात कही है. 


 





मांझी ने इस अंदाज में दी शुभकामनाएं


इधर, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने भी ट्वीट कर तेजस्वी को शादी की बधाई दी है. उन्होंने कहा, " पुत्र समान युवा नेता तेजस्वी यादव को शादी की अनंत शुभकामनाएं." बता दें कि तेजस्वी की शादी में परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी भी शामिल हुए. ये खबर थी कि लालू छोटे बेटे की शादी से खुश नहीं हैं. तेजस्वी कोर्ट मैरिज भी कर सकते हैं. लेकिन सभी बातों को गलत साबित करते हुए लालू-राबड़ी शादी में शामिल हुए और बेटा-बहू को आशीर्वाद दिया.



यह भी पढ़ें -


Tejashwi Yadav Engagement Photos: तेजस्वी यादव और रेचल की दिल्ली में हुई सगाई, देखें पहली तस्वीर


Tejashwi Yadav Marriage Photos: बचपन की दोस्त रेचल संग शादी के बंधन में बंधे तेजस्वी, आशीर्वाद देने पहुंचा पूरा परिवार, बेहद खूबसूरत हैं पत्नी