पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) शनिवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में भाकपा-माले (CPI-M) द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कन्वेंशन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में कांग्रेस के साथ क्षेत्रीय पार्टियों की गठबंधन को लेकर बात कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) पार्टी के नेता भी यहां उपस्थित हैं हम उनसे आग्रह करेंगे कि सभी विपक्षी दलों को एकजुट करें. हम सभी एकजुट होंगे तो 2024 के चुनाव में हमें सफलता मिलेगी और वे 100 सीटों से भी नीचे चले जाएंगे.
सीएम ने विपक्षी एकता की बात दोहराई
नीतीश कुमार ने कहा कि जो नई सरकार बनेगी वो देशहित में बेहतर काम करेगी. हम सबको मिल जुलकर काम करना है. समाज एकजुटता रखनी है. देश को और आगे ले जाना है. विपक्षी एकता जरूरी है. हमारी इसमें व्यक्तिगत कोई इच्छा नहीं है. हम सिर्फ चाहते हैं कि सभी एकजुट होकर रहें. देश आगे बढ़े. जब तक हम हैं आपलोगों का पूरा सहयोग करते रहेंगे.
'अभी देश में बुरा हाल है'
आगे बीजेपी पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि अभी देश में बुरा हाल है वे लोग अपने लिए काम कर रहे हैं. लोगों के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं. अपना सिर्फ प्रचार प्रसार कर रहे हैं. आजादी की लड़ाई में जिन लोगों ने अपना योगदान दिया उसको भी भुलाने के कोशिश की जा रही है. जिनको आजादी की लड़ाई से कोई लेना-देना नहीं है वो नया-नया इतिहास पैदा कर रहे हैं. अपनी प्रशंसा में दिन रात लगे हुए हैं. हमलोग सभी धर्म के लोगों को एकजुट होकर रहना है. सबको सचेत रहना है.
10 लाख लोगों को नौकरी देंगे- नीतीश कुमार
भाकपा-माले कार्यक्रम को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि भाकपा-माले का 11 वां राष्ट्रीय महाधिवेशन हो रहा है. इस अवसर पर आमंत्रित करने के लिए आपको धन्यवाद देता हूं और आपका अभिनंदन करता हूं. भाकपा-माले से हमारा पुराना संबंध है. स्व. जॉर्ज फर्नांडिस साहब का भी भाकपा-माले संबंध था. पिछले वर्ष हमलोग एनडीए से अलग हुए और अब सात पार्टियों के साथ मिलकर हमलोग राज्य के हित में लोगों के लिए काम कर रहे हैं. हमलोगों ने कहा है कि 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे तथा 10 लाख लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे. हर तबके और हर इलाके के विकास में हमलोग लगे हुए हैं.