पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) समाधान यात्रा के तहत बक्सर पहुंचे थे. वहां उन्होंने एक बार फिर से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का राग अलपाया. राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देने से केंद्र के "इनकार" पर नाराजगी जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर जमकर निशाना साधा. कहा कि केंद्र सभी पिछड़े राज्यों को दर्जा दे. पहले भी कई सारे पिछड़े राज्यों को दर्जा दिया गया है.
बिहार को देना चाहिए विशेष राज्य का दर्जा
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार ने अकल्पनीय प्रगति की है. विशेष दर्जे की हमारी लंबे समय से चली आ रही मांग को अस्वीकार किया गया उसके बाद भी हम लगे रहे. हम जो भी संसाधनों का उपयोग कर सकते हैं कर रहे हैं. कहा कि पिछड़े राज्यों को समर्थन देने के लिए विशेष दर्जा देने का प्रावधान किया गया है. अगर देश को समृद्ध होना है तो इसे प्रगति करनी चाहिए. सुशील मोदी का नाम लिए बिना उनके एक बयान पर हमला बोला और कहा कि किसी को गरीब राज्यों के प्रति उदासीन नहीं होना चाहिए क्योंकि वह एक समृद्ध राज्य से आता है.
तेलंगाना में मुख्यमंत्री की बैठक पर नीतीश का रिएक्शन
तेलंगाना समकक्ष के चंद्रशेखर राव द्वारा आयोजित बैठक पर टिप्पणी करने से मुख्यमंत्री ने इनकार कर दिया. वहां के सीएम की बैठक को एक वैकल्पिक मोर्चा बनाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है जो बीजेपी का विरोध करेगा, लेकिन कांग्रेस को भी बाहर कर देगा. इसके अलावा नीतीश कुमार ने सुधाकर सिंह पर आरजेडी द्वारा जारी किए गए कारण बताओ नोटिस पर अलग ही रिएक्शन दिया. नीतीश ने मुस्कुराते हुए कहा कि सब बात आप लोगों को पता ही है. उनके खिलाफ बार-बार होने वाले अपमान के साथ सत्तारूढ़ गठबंधन को शर्मिंदगी महसूस हो रही थी. वो बार बार ऐसे बयान दे रहे थे जिससे कि महागठबंधन असहज महसूस कर रहा था.