Dussehra 2022: पटना में 70 फीट ऊंचा होगा रावण का पुतला, इको फ्रेंडली आतिशबाजी के बीच होगा लंका दहन
Ravann Dahan 2022: रावण वध का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. उनके साथ मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रहेंगे. गांधी मैदान में मंगलवार शाम से ही लंका दहन की धूम रहेगी.
पटना: नवरात्रि की महानवमी के बाद कल दशमी (Dashami 2022) यानी रावण दहन होगा. पटना में दशहरे (Dussehra) के अवसर पर रावण दहन की तैयारियां की जा रही है. इस बार गांधी मैदान (Gandhi Maidan Patna Dussehra) में होने वाला रावण वध काफी आकर्षक होगा. इस बार रावण का आकार 70 फीट ऊंचा रहेगा. शाम चार बजे से दर्शकों का गांधी मैदान में प्रवेश शुरू हो जाएगा. रावण वध का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) करेंगे. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) रहेंगे. इसके साथ ही दशहरा कार्यक्रम में विजय चौधरी (Vijay Choudhary) और कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha Congress) को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया जा सकता है .
इको फ्रेंडली आतिशबाजी के बीच लंका दहन
गांधी मैदान में हो रहे दशहरा कार्यक्रम के लिए वीआईपी लोगों का एक अलग गेट से आगमन होगा. दशहरा कमेटी की अध्यक्ष कमल नोपानी बताती हैं कि पटना दशहरा कमीटी हर बार नया करने का प्रयास करती है. इस बार 70 फीट के रावण का निर्माण किया जा रहा है तो वहीं 65 फीट के मेघनाथ और 60 फीट के कुंभकरण का निर्माण होगा. इस बार के लंका दहन की सबसे खास बात है कि लंका के आगे दो द्वारपाल होंगे और उनके बीच हनुमान जी अंदर जाकर पूरी लंका को जलाते हुए सीता मां को लेकर निकलेंगे. ये दृश्य देखने में काफी खूबसूरत और आकर्षक होगा.वहीं रावण वध के लिए इको फ्रेंडली आतिशबाजी लगाई जाएगी जिससे कम प्रदूषण होगा. लोग आराम से इसका आनंद ले सकेंगे.
यह भी पढ़ें- Durga Puja 2022: अष्टमी पर CM नीतीश ने ठाकुरबाड़ी में की संध्या आरती, रविशंकर प्रसाद से हुई मुलाकात, जमकर लगे ठहाके
राजस्थान और दक्षिण भारत से मंगाया गया है वस्त्र
कमल नोपानी ने बताया कि रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के लिए हर साल अलग तरह के वस्त्र रखते हैं. इस बार राजस्थान और दक्षिण भारत से वस्त्र मंगाए गए हैं. तीनों के वस्त्र देखने में काफी खूबसूरत होंगे. वहीं कमल नोपानी ने मीडिया के माध्यम से आम लोगों से एक अपील भी की है. उन्होंने कहा कि बच्चों को लेकर साथ आने वाले लोग अपने बच्चे के पॉकेट में घर का पता नाम, नंबर और आदि डिटेल्स डाल दें. यदी किसी का बच्चा खो जाए तो हम उस पर्चे की मदद से परिवार तक पहुंच सकें. रावण वध के लिए डीएम चंद्र शेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने भी बैठक की है. बैठक में सभी सुरक्षा कर्मियों एवं दंडाधिकारियों को उचित निर्देश दिए हैं. सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही नहीं बरतने की हिदायत दी गई है.
यह भी पढ़ें- Maha Navami 2022: पटना के शीतला मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब, तीन किलोमीटर तक दिखी लाइन