Bihar Politics: जेडीयू ने राज्य कार्यकारिणी का किया गठन, लिस्ट में सीएम नीतीश सहित किस-किस को मिली जगह?
JDU Politics: जेडीयू ने अपनी 118 सदस्यीय राज्य कार्यकारिणी का गठन किया. कार्यकारिणी में जेडीयू के मंत्रियों और सांसदों को भी स्थान मिला है. खबर में देखिए पूरी लिस्ट.
Bihar Politics: जेडीयू ने शनिवार को राज्य कार्यकारिणी का गठन किया. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीएम नीतीश कुमार के अलावा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा भी राज्य कार्यकारिणी में शामिल हुए. जेडीयू कोटे के मंत्रियों और सांसदों को भी कार्यकारिणी में जगह मिली है. जेडीयू ने राज्य कार्यकारिणी के लिए 118 सदस्यों की लिस्ट जारी की है.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड एक्टिव मोड में दिख रही है. पहले पार्टी ने सभी प्रकोष्ठों को भंग कर दिया उसके बाद अब नए सिरे से सभी प्रकोष्ठों का गठन किया जा रहा है जिसमें शनिवार को जेडीयू ने राज्य कार्यकारिणी का गठन किया.
118 नेताओं को राज्य कार्यकारिणी में मिली जगह
कार्यकारिणी में राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, मुंगेर के सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह, विजेंद्र प्रसाद यादव, विजय चौधरी, उमेश सिंह कुशवाहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री दशई चौधरी, पूर्व सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी, पूर्व सांसद विजय कुमार, पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुमार कुशवाहा, कटिहार के पूर्व सांसद अशफाक करीम और पूर्व मंत्री रहे कृष्णानंद वर्मा समेत 118 नेताओं को सदस्य बनाया गया है.
जनता दल (यू) बिहार प्रदेश की राज्य-कार्यकारिणी का गठन किया गया है। सभी नए पदाधिकारियों को जनता दल (यूनाइटेड) परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।#JDU #NitishKumar #Bihar pic.twitter.com/6jlqoorFq7
— Janata Dal (United) (@Jduonline) September 21, 2024
जेडीयू के संगठन में हो रहे हैं लगातार बदलाव
बता दें कि बीते 24 अगस्त को प्रदेश कमेटी को भंग करने के एक घंटे के भीतर ही नई प्रदेश कमेटी का ऐलान कर दिया गया था जिसमें पार्टी के 115 नेताओं को अहम जिम्मेवारी सौंपी गई थी. पिछली कमेटी में 550 सदस्य शामिल थे, लेकिन नई कमेटी में संख्या को घटाकर 115 कर दिया गया था. नई कमेटी में 10 उपाध्यक्ष, 49 महासचिव, 46 सचिव, 9 प्रवक्ता समेत एक कोषाध्यक्ष की घोषणा की गई थी.
ये भी पढे़ं: गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का CM नीतीश ने किया निरीक्षण, जायजा लेते हुए DM को क्या दिए निर्देश?