Bihar Politics: सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव की हुई मुलाकात, सियासी हलचल हुई तेज
Nitish Kumar and Tejashwi Yadav Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 8 महीने बाद एस दूसरे से मुलाकात की. दोनों नेता मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंचे थे.
Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंचे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पहुंचे थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच 8 महीने के बाद एक दूसरे से मुलाकात हुई थी. सूचना आयुक्त के पद पर होने वाली नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक साथ दिखे. मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष दोनों मिलकर सूचना आयुक्त के नाम पर मुहर लगाते हैं.
8 महीने बाद दोनों नेता की हुई मुलाकात
मुख्यमंत्री सचिवालय में मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव अलग-अलग गाड़ियों से एक साथ पहुंचे. दरअसल, बिहार सूचना आयुक्त पद के पर होने वाली नियुक्ति को लेकर दोनों नेता साथ रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव लगभग 8 महीने के बाद एक साथ मुलाकात करते नजर आए.
बता दें कि प्रदेश में सूचना आयुक्त की नियुक्ति मुख्यमंत्री और नेता विरोधी दल विधानसभा के साथ मंत्रिमंडल के सदस्य करते हैं. सीएम समिति के अध्यक्ष होते हैं उसी समिति में नेता विरोधी दल विधानसभा और मंत्रिमंडल के सदस्य होते हैं जहां एक नाम को चुना जाता है.
VIDEO | "I have spoken to him (Bihar CM Nitish Kumar) about Schedule 9...He said the matter is in court," says RJD leader Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) on his meeting with Bihar CM Nitish Kumar.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 3, 2024
RJD is demanding the inclusion of the caste survey findings, conducted in 2023,… pic.twitter.com/jR7KePzViK
सीएम से मुलाकात पर तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
वहीं, इस मुलाकात को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि सूचना आयुक्त की नियुक्ति की जानकारी दे दी जाएगी. आगे उन्होंने कहा कि नौवीं अनुसूची के मुद्दे पर सीएम से बात हुई है. इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में हैं. इस पर हमने भी कहा कि हम भी कोर्ट पहुंच गए हैं. आप अपनी बात को कोर्ट में रखिए, हम भी अच्छे से अपनी बात रखेंगे.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Elections: क्या CM नीतीश के नेतृत्व में NDA झारखंड में लड़ेगा चुनाव? जेडीयू के बयान से मची खलबली