पटनाः बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर बड़ा एलान किया है. रविवार को उन्होंने आदेश जारी कर पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल किया है. पत्र में जिक्र किया गया है कि जन संपर्क विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा.
कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे पत्रकार
प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया के पत्रकारों को शामिल करने का निर्णय लिया गया है. ऐसे सभी पत्रकारों को चिह्नित कर प्रथामिकता के आधार पर कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में पत्रकार भी अपनी भूमिका का बेहतर निर्वहण कर रहे हैं. वे कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं.
दरअसल, बिहार में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़तरी हो रही है. बिहार में रविवार को कुल 13,534 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इनमें सबसे अधिक पटना जिले के 2,748 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बीते शनिवार को कुल 13,789 लोग पॉजिटिव पाए गए थे. यह आंकड़ा थोड़ा सा कम हुआ है. कैमूर में सबसे कम 73 लोग संक्रमित मिले हैं. 24 घंटे में 89,393 सैंपल की जांच की गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना वायरस से बिहार में अब तक 3,84,955 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 109,945 है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Corona Update: पटना में फिर मिले 2,748 लोग पॉजिटिव, भागलपुर में 535 तो पूर्णिया में 483
बिहारः कैमूर में काल बनी जमीन, संपत्ति विवाद में छोटे बेटे ने गोली मारकर पिता की ले ली जान