Lok Sabha Election 2024: सीएम नीतीश ने की नई टीम की घोषणा, जेडीयू में किसे क्या मिला? देखें पूरी लिस्ट
JDU News: जेडीयू की नई लिस्ट में सीएम नीतीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वशिष्ठ नारायण सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश ने नई टीम की घोषणा की है.
![Lok Sabha Election 2024: सीएम नीतीश ने की नई टीम की घोषणा, जेडीयू में किसे क्या मिला? देखें पूरी लिस्ट CM Nitish Kumar announces new team of JDU regarding Lok Sabha Election 2024 Lok Sabha Election 2024: सीएम नीतीश ने की नई टीम की घोषणा, जेडीयू में किसे क्या मिला? देखें पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/68dc78ededb9b859f958d33078977f6a1705734367951624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई है. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) काफी एक्शन में हैं. सीएम नीतीश ने आज (20 जनवरी) को नई टीम की घोषणा की है. जेडीयू (JDU) की इस नई लिस्ट में सीएम नीतीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वशिष्ठ नारायण सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, के.सी त्यागी राजनीतिक सलाहकार और प्रवक्ता बने हैं. आलोक कुमार सुमन जेडीयू के कोषाध्यक्ष बने हैं.
11 नए राष्ट्रीय महासचिव के नामों की घोषणा
जेडीयू ने 11 नए राष्ट्रीय महासचिव के नामों की घोषणा की है. इसमें रामनाथ ठाकुर, मंगनी लाल मंडल, संजय झा, मोहम्मद अली अशरफ फातमी, आफाक अहमद, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, रामसेवक सिंह, कहकशा परवीन, कपिल हरिश्चंद्र पाटिल, राज सिंह मान, इंजीनियर सुनील कुमार शामिल हैं. वहीं, लिस्ट में चौंकाने वाली बात यह कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बेहद खास नेताओं की छुट्टी कर दी गई है.
पहले के मुकाबले इस बार टीम छोटी है
वहीं, राजीव रंजन प्रसाद, विद्या सागर निषाद, अनूप पटेल, दयानंद राय संजय कुमार और मोहम्मद निसार को राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी मिली है. इसके साथ ही पूर्व विधायक राजीव रंजन को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है. बता दें कि इस नई टीम में नीतीश को मिलाकर 22 लोग शामिल है, जिसमें एक उपाध्यक्ष, एक सलाहकार, एक कोषाध्यक्ष, 11 महासचिव, 6 सचिव और एक प्रवक्ता को शामिल किया गया है. पहले के मुकाबले इस बार टीम छोटी है. जातीय समीकरण का भी ख्याल रखा गया है. वहीं, ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते राष्ट्रीय टीम में रहे कई नेताओं की इस नई टीम से छुट्टी कर दी गई है. पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को किसी पद पर जगह नहीं मिली. इसकी काफी चर्चा हो रही है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: लालू यादव और सीएम नीतीश की मुलाकात के सवाल पर भड़के मंत्री सर्वजीत, पत्रकारों के पेशा को लेकर दी सलाह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)