CM नीतीश कुमार ने की प्रवासी बिहारियों से राज्य लौटने की अपील, कहा- सरकार मुहैया कराएगी रोजगार
सीएम नीतीश ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार ने फिर से कोरोना संक्रमित मरीज मिलने वाले इलाकों को कंटेन्मेंट जोन बनाने का निर्णय लिया है, ताकि अन्य लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके.
पटना: बिहार में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण की गति पर लगाम लगाने के लिए बिहार सरकार ने रविवार को कई अहम फैसले लिए हैं. इन फैसलों में प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू करने के साथ-साथ कई अन्य फैसले शामिल हैं. मालूम हो कि शनिवार को सर्वदलीय बैठक के बाद रविवार को फिर एक बार सीएम नीतीश ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक की, जिसके बाद उन्होंने ये फैसला लिया.
प्रवासी बिहारियों से की लौटने की अपील
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक के बाद सीएम नीतीश ने पीसी की, जिसमें उन्होंने नाइट कर्फ्यू का एलान किया. इसके साथ ही उन्होंने बिहार के बाहर रह रहे बिहारियों से अपील की, कि वे जल्द राज्य वापस लौट जाएं. सरकार उन्हें रोजगार मुहैया कराने के साथ-साथ उनकी मदद के लिए हर संभव प्रयास करेगी.
कंटेन्मेंट जोन बनाने का लिया फैसला
सीएम नीतीश ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार ने फिर से कोरोना संक्रमित मरीज मिलने वाले इलाकों को कंटेन्मेंट जोन बनाने का निर्णय लिया है, ताकि अन्य लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके. वहीं, कंटेन्मेंट जोन में लोगों के इलाज की समुचित व्यवस्था करने का आदेश जारी किया गया है. आरटी-पीसीआर जांच की रिपोर्ट जल्द मिले, इस बाबत भी विभागीय अधिकारियों से बात की गई है.
ऑक्सीजन की कमी को लेकर जारी विवाद को ध्यान में रखते हुए सीएम ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं की आपूर्ति जल्द से जल्द सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उनकी मानें तो इस बाबत बैठक में भी गहनता से चर्चा की गई है. इसके अलावा होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों के लिए हर तरह का प्रबंध करने और एम्बुलेंस की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें -
CM नीतीश ने बिहार में नाइट कर्फ्यू का किया एलान, स्कूल समेत ये जगह 15 मई तक रहेंगे बंद
Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में गई 27 लोगों की जान, 44 हजार के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा