KK Pathak News: शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक लंबी छुट्टी पर चले गए. केके पाठक की छुट्टी को सरकार ने मंजूरी दे दी है. तीन जून से 30 जून तक 28 दिनों तक उपार्जित अवकाश पर केके पाठक रहेंगे. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ को शिक्षा विभाग के एसीएस का प्रभार मिला. एस सिद्धार्थ इसके साथ ही बिपार्ड के डीजी के प्रभार में भी रहेंगे.


स्कूल की छुट्टी को लेकर सामने आया था विवाद


सरकारी स्कूलों में गर्मी के कारण छुट्टी घोषित किए जाने को लेकर विवाद सामने आया था. शिक्षा विभाग ने भीषण गर्मी के बीच स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया था. छुट्टी की घोषणा नहीं की थी. शिक्षा विभाग के अड़ियल रुख को देखते हुए बिहार सरकार के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने सरकारी स्कूलों में 8 जून तक छुट्टी की अनुशंसा की थी. सरकारी स्कूलों में छुट्टी का आदेश राज्य के मुख्य सचिव ने जारी किया था.


गर्मी की छुट्टी को लेकर हुआ था विवाद


बता दें कि केके पाठक के अपर मुख्य सचिव बनने के बाद बिहार शिक्षा विभाग का सुर्खियों में रहता है. वो लगातार विभाग में बदलाव कर रहे हैं. जिसको लेकर काफी चर्चा में रहते हैं और राजनीतिक निशाने पर भी रहते हैं. गर्मी की छुट्टी को लेकर भी काफी विवाद हुआ था.


भीषण गर्मी की वजह से बिहार में कुछ दिन पहले स्कूली बच्चे बेहोश होकर गिए गए थे. इससे पूरे बिहार प्रशासनिक में हड़कंप मच गया था. आनन फानन में शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूल की टाइमिंग बदलाव किया. इसके बाद 30 मई से आठ जून तक छुट्टी की घोषणा कर दी गई. इससे आदेश से केके पाठक की नाराजगी थी. उन्होंने लंबी छुट्टी की मांग की थी. इसके बाद कई कयास भी लगाए जा रहे थे.


ये भी पढ़ें: KK Pathak Order: 'अगर शिक्षकों को कुछ हुआ तो...' बोले बीजेपी MLA केके पाठक के बेतुके फरमान मेरे क्षेत्र में नहीं चलेंगे