Nitish Kumar: राजगीर में लगने वाला मलमास मेला की तैयारियों का जायजा लेने CM नीतीश पहुंचे नालंदा, जानें क्या है मान्यता
Malmas Mela: राजगीर में मलमास मेला का आयोजन होता है. इसकी तैयारी काफी समय से पहले शुरू हो जाती है. वहीं, इसको लेकर शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार राजगीर पहुंचे.
नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) शुक्रवार की शाम सड़क मार्ग से पटना से राजगीर (Rajgir) पहुंचे. नीतीश कुमार के आगमन को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजगीर सर्किट हाउस पहुंचते ही जेडीयू (JDU) कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ब्रह्मकुंड पहुंचे, जहां इन्होंने ब्रह्मकुंड में लगभग 20 मिनट तक घूम-घूमकर निरीक्षण किया. ब्रह्मकुंड का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरस्वती नदी का भी निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने राजगीर में होने वाले मलमास मेला (Malmas Fair) की तैयारियों को लेकर राजगीर कन्वेंशन सेंटर में पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान कई दिशा निर्देश भी दिए.
मलमास मेला को लेकर है ये मान्यता
बैठक के दौरान राजगीर मलमास मेला को लेकर तैयार किया गया प्रेजेंटेशन को भी सीएम नीतीश कुमार ने देखा. बता दें कि मलमास मेला को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. मान्यता यह भी है कि मलमास मेला के दौरान राजगीर में 33 करोड़ देवी देवता प्रवेश करते हैं, जिन्हें एक महीने तक राजगीर में पूजा पाठ किया जाता है. मेला का शुभारंभ 18 जुलाई 2023 से हो रहा है.
किए जाएंगे दस करोड़ रुपये खर्च- सांसद कौशलेंद्र
वहीं, सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं राजगीर पहुंचकर मलमास मेला स्थल का निरीक्षण किए. पूरी बारीकी से स्वयं निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश आला अधिकारियों को दिए हैं. सांसद ने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए सीसीटीवी से लेकर हर सुविधा मुहैया कराए जाएंगे. इसको लेकर राज्य सरकार की ओर से दस करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. वहीं, इस दौरान पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार सहित कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पांच में दम नहीं! मांझी ने सीटों को लेकर दिया नया बयान, कहा- 'ये गठबंधन के लिए अच्छा होगा'